छात्रों में वैज्ञानिक सोच पैदा करती है विज्ञान प्रदर्शनी: डीएम
जमील अहमद, सुनील पाण्डेय,,,, विज्ञान प्रदर्शनी में झलकी बच्चों की वैज्ञानिक प्रतिभा छात्रों में वैज्ञानिक सोच पैदा करती है विज्ञान प्रदर्शनी: डीएम लखीमपुर खीरी 28 फरवरी। समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ सोमवार को जीआईसी में हुआ, जिसमें जिले के 129 स्कूलों के 539 छात्रों ने प्रतिभाग किया। सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने फीता काटकर, मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर किया। जीजीआईसी की छात्रा सरस्वती कुरील, साक्षी तिवारी, अनामिका मौर्या ने मिलकर सरस्वती वंदना व स्वागत गीत "सुर से सुर मिलाके गाए मंगल गान" गाई। कार्यक्रम का सफल संचालन जीआईसी धौराहरा के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने किया। प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि इससे बच्चों में विज्ञान के प्रति रुझान बढ़ता है और उनकी सोच में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित होता है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बच्चों में कम उम्र से ही विज्ञान के क्षेत्र में अभिरुचि पैदा करें, जि