Posts

Showing posts from February, 2022

छात्रों में वैज्ञानिक सोच पैदा करती है विज्ञान प्रदर्शनी: डीएम

Image
जमील अहमद, सुनील पाण्डेय,,,, विज्ञान प्रदर्शनी में झलकी बच्चों की वैज्ञानिक प्रतिभा छात्रों में वैज्ञानिक सोच पैदा करती है विज्ञान प्रदर्शनी: डीएम लखीमपुर खीरी 28 फरवरी। समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ सोमवार को जीआईसी में हुआ, जिसमें जिले के 129 स्कूलों के 539 छात्रों ने प्रतिभाग किया। सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने फीता काटकर, मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर किया। जीजीआईसी की छात्रा सरस्वती कुरील, साक्षी तिवारी, अनामिका मौर्या ने मिलकर सरस्वती वंदना व स्वागत गीत "सुर से सुर मिलाके गाए मंगल गान" गाई। कार्यक्रम का सफल संचालन जीआईसी धौराहरा के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने किया। प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि इससे बच्चों में विज्ञान के प्रति रुझान बढ़ता है और उनकी सोच में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित होता है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बच्चों में कम उम्र से ही विज्ञान के क्षेत्र में अभिरुचि पैदा करें, जि

डीएम-एसपी ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण

Image
सुनील पाण्डेय, जमील अहमद,,, डीएम-एसपी ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण लखीमपुर खीरी 28 फरवरी 2022: सोमवार को जिला अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी संजीव सुमन ने संयुक्त रुप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की।  डीएम-एसपी ने बंदियों का हालचाल जाना एवं खाने पीने के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसी के साथ ही डीएम ने जेल प्रशासन को जरूरी दिशा निर्देश दिए। डीएम-एसपी ने स्वयं भोजन की गुणवत्ता देखी। उन्होंने विभिन्न बैरिकों में जाकर बंदियों से मूलभूत सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कारागार में साफ-सफाई व्यवस्था मिलने पर संतोष व्यक्त किया। निर्देश दिए कि इसी प्रकार प्रतिदिन जेल में साफ-सफाई बनाए रखी जाए। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने जेल के बैरक, पाकशाला, अस्पताल, आदि का निरीक्षण किया। बंदियों से वार्ता कर स्थिति का जायजा लिया गया। उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर उनके निस्तारण के लिए जेल अधिकारियों को निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीपी सिंह, जेलर पंकज सिंह डिप्टी जेलर अविनाश चौहान सुनील कुमार नीरज कुमार चिकित्सक डॉ. दीपांकर,

सलमान सिद्दीकी के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता पहुँचे रैली में

Image
लखीमपुर खीरी। शहर के जीआईसी ग्राउंड पर आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जनसभा को करेंगे संबोधित,, जिसके तहत कार्यक्रम स्थल पर   भारी संख्या में कार्यकर्ताओं भीड़ जुटने लगी इसी क्रम में नकहा क्षेत्र से केवलपुरवा गांव से सलमान सिद्दीकी के नेतृत्व में क्षेत्र पंचायत सदस्य मिश्री लाल यादव, राम सागर यादव, राम स्वरूप यादव,अजीज अहमद इदरीसी, सहित सैकड़ों की संख्या में आये कार्यकर्ता।

श्रीनगर से कांग्रेसी प्रत्याशी चांदनी एजाज का डोर टू डोर कैंपेन जारी

Image
सुनील पाण्डेय/जमील अहमद''' श्रीनगर से कांग्रेसी प्रत्याशी चांदनी एजाज का डोर टू डोर कैंपेन जारी लखीमपुर खीरी। श्रीनगर विधानसभा 140 से कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी चांदनी एजाज जनता के बीच जाकर लगातार जनसंपर्क कर रही हैं और कांग्रेस पार्टी के प्रतिज्ञा पत्र को लोगों के बीच वितरित कर कांग्रेस पार्टी के द्वारा ली गई प्रतिज्ञा ओं के बारे में आम जनमानस को बता रही हैं साथ ही अपने लिए जनसमर्थन भी जुटा रही हैं l आज बृहस्पतिवार को देवकली सैदापुर घोसियाना सैदापुर भाव आदि दर्जनों ग्रामों में जनता से सीधा संवाद कर अपने लिए जनसमर्थन मांगा साथ ही श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में डोर टू डोर जाकर लोगों से मुलाकात कर लोगों से अपने लिए वोट मांगे साथ ही कहां की सभी लोग मतदान के दिन चुनाव चिन्ह पंजा पर मोहर लगाकर विजई बनाएं श्रीनगर को फिर से विकास के पथ पर ले जाने का काम करें l गांव में चांदनी एजाज के पहुंचते ही लोगों का हुजूम लग जाता है और जनता दुआओं के साथ अपना जोरदार समर्थन के साथ आशीर्वाद दे रही है l उक्त जनसंपर्क के दौरान प्रमुख रूप से उपस्थित एजाज अहमद

सदर विधानसभा बसपा प्रत्याशी मोहन बाजपेई का तूफानी दौरा"

Image
सुनील पाण्डेय/जमील अहमद,, "सदर विधानसभा बसपा प्रत्याशी मोहन बाजपेई का तूफानी दौरा" लखीमपुर खीरी। सदर से लोकप्रिय जनप्रिय बसपा प्रत्याशी मोहन बाजपेई सुबह 8 बजे नगर के मोहल्ला संकटादेवी-हाथीपुर-मिश्राना डोर टू डोर जनसंपर्क कर मांगा आशीर्वाद रूपी अपना बहुमूल्य वोट, उसके बाद ग्राम चिमनी, मरखापुर, झालपुरवा, बरतेर, पलिया पुरवा, महतनपुरवा, उधन्ना आदि विभिन्न ग्रामों का दौरा किया....

कांग्रेस की चुनावी गतिविधियों के संचालन में रवि तिवारी अहम भूमिका निभाएंगे

Image
जमील अहमद लखीमपुर खीरी।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीमती प्रियंका वाड्रा गांधी जीके निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जीने पूर्व जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस वर्तमान महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी रवि तिवारी की सक्रियता एवं कर्मठता को देखते हुए उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी का दायित्व सौंपा गया है l रवि तिवारी विगत वर्षों से संगठन में विभिन्न पदों पर रहकर अपने पद की जिम्मेदारी को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान की है l जनपद वासियों एवं कार्यकर्ताओं की ओर से शीर्ष नेतृत्व को बहुत-बहुत बधाई l जिला कांग्रेस कमेटी कार्यवाहक अध्यक्ष दीपक बाजपेई ने रवि तिवारी को जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर कहा कि कांग्रेश की चुनावी गतिविधियों के संचालन में तिवारी अहम भूमिका निभाएंगे l तिवारी के मनोनयन जनपद का गौरव बढ़ा है l जनपद के कांग्रेसियों में खासा उत्साह है और युवाओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है l हर्ष व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी रमाकांत गुप्ता कोमल सिंह एजाज अहमद सईद वेग

समय पर वाहन ना पहुंचे तो सुसंगत धाराओं में दर्ज होगी एफआईआर : डीएम

Image
सुनील पाण्डेय/जमील अहमद,,,, वाहन अधिग्रहण पर डीएम ने ली अफसरों की बैठक, जानी प्रोग्रेस समय पर वाहन ना पहुंचे तो सुसंगत धाराओं में दर्ज होगी एफआईआर : डीएम 20 फरवरी को दोपहर दो बजे जीआईसी ग्राउंड, आईटीआई व राजापुर मंडी में रिपोर्ट करेंगे बड़ी संख्या में वाहन वाहन स्वामियों तक थाने के जरिए पहुंचे अधिग्रहण आदेश लखीमपुर खीरी 16 फरवरी।  जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को संपन्न कराने के लिए अधिग्रहित किए जाने वाले वाहनों हेतु अफसरों संग बैठक की, जरूरी निर्देश दिए। डीएम के निर्देश पर एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे ने बताया कि कृषि उत्पादन मंडी समिति राजापुर में 1200 भारी वाहन, राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में 2200 निजी एवं हल्के वाहन, राजापुर स्थित आईटीआई ग्राउंड में 250 डीसीएम/पिकअप/छोटा हाथी 20 फरवरी को दोपहर 2:00 बजे रिपोर्ट करेंगे। जिनके अधिग्रहण आदेश संबंधित थानों के जरिए तामील करा दिए गए।  डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने प्रभारी अधिकारी (यातायात) व एआरटीओ को निर्देश दिए कि यदि किसी वाहन स्वामी द्वारा नियत समय पर अपने वाहन उपलब्ध

घर-घर ना पहुंची वोटर पर्ची तो बीएलओ पर होगी एफआईआर : डीएमखीरी के 60 फ़ीसदी बूथ की होगी वेबकास्टिंग : डीएम

Image
सुनील पाण्डेय, जमील अहमद घर-घर ना पहुंची वोटर पर्ची तो बीएलओ पर होगी एफआईआर : डीएम खीरी के 60 फ़ीसदी बूथ की होगी वेबकास्टिंग : डीएम लखीमपुर खीरी 16 फरवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों के संग कलेक्ट्रेट में विधानसभा चुनाव के संबंध में जरूरी बैठक की एवं संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने सभी रिटर्निंग अफसरों को निर्देश दिए कि बीएलओ के जरिए घर-घर मतदाता पर्ची का वितरण कराएं। जिसकी नियमित समीक्षा रिटर्निंग अधिकारी के स्तर से की जाए। बीएलओ के स्तर से पर्ची वितरण में शिथिलता पाए जाने, मतदान दिवस पर वोटर पर्ची से मतदाताओं के वंचित मिलने पर संबंधित बीएलओ का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। जिसके वह स्वयं जिम्मेदार होंगे। वही पर्ची वितरण के पर्यवेक्षण अधिकारियों का भी उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा। डीएम ने कहा कि मतदान दिवस के दिन सुबह 5:30 बजे मॉकपोल प्रक्रिया, सात बजे वास्तविक मतदान अनिवार्य रूप से शुरू हो जाए, यह सुनिश्चित किया जाए। जि

विधानसभा चुनाव : सदर बसपा प्रत्याशी मोहन बाजपेई का तूफानी दौरा

Image
सुनील पाण्डेय"जिला संवाददाता"-- विधानसभा चुनाव : सदर बसपा प्रत्याशी मोहन बाजपेई का तूफानी दौरा लखीमपुर खीरी। सदर सीट के बसपा प्रत्याशी मोहन बाजपेई के द्वारा सुबह से ही चुनाव को लेकर लखीमपुर शहर सहित आसपास के कई ग्राम पंचायतों में डोर टू डोर कैंपेन की गई। सुबह 8 बजे नगर के मोहल्ला हाथीपुर उत्तरी डोर टू डोर उसके बाद ग्राम झमपुरवा, संसरी, गुलहरिया रेंगना, बंजरिया, पकरिया घुसियाना, विभिन्न ग्रामों का दौरा किया। साथ में सैकड़ों की संख्या में लोग वोट मांगते नजर आए, इससे साफ जाहिर होता है कि बसपा प्रत्याशी मोहन बाजपेई सदर सीट से किसी से पीछे नहीं रहने वाले हैं। क्योंकि मोहन बाजपेई ब्राम्हण चेहरे के रूप में सामने हैं। बाकी सदर सीट की जनता का रुझान भी मोहन बाजपेई के साथ में बड़ी संख्या में मिल रहा है। जिसमें हर जाति वर्ग के लोग कंधे से कंधा मिलाकर बसपा प्रत्याशी मोहन बाजपेई के लिए लखीमपुर से लगाकर ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वयं वोट मांग रहे हैं। सदर सीट से जनता इस बार मोहन बाजपेई को अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए एकजुट हो गई है। जिसमें कोई संदेह  नहीं है। आज लखीमपुर के विभिन्न ग्

डीएम ने राजनीतिक दलों को बताए निर्वाचन के कायदे कानून

Image
सुनील पाण्डेय, जमील अहमद,, कलेक्ट्रेट में हुआ ऑग्ज़ीलियरी बूथ का प्रथम व द्वितीय रेंडमाइजेशन डीएम ने राजनीतिक दलों को बताए निर्वाचन के कायदे कानून लखीमपुर खीरी 11 फरवरी 2022। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों की निगरानी में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र निघासन के एक ऑग्ज़ीलियरी बूथ का प्रथम एवं द्वितीय रेंडमाइजेशन हुआ।  जिला निर्वाचन अधिकारी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता, राष्ट्रीय एवं राज्यीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की मौजूदगी में जिले की निघासन विधानसभा के एक ऑग्ज़ीलियरी बूथ का प्रथम एवं द्वितीय रेंडमाइजेशन हुआ। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है। चुनाव में विघ्न एवं खलल डालने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। प्रशासन विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में मा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराएगा। पूरी चुनाव प्रक्रिया की सुचिता एवं निष्पक्षता के लिए आयोग द्वारा विधानसभावार प्रेक्षक गणों की तैनाती है। उन्होंने विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात को राजनीतिक दलों के प्र

अनोखा अभियान: डीएम ने शादी के कार्ड की तरह छपवाए निमंत्रण कार्ड, घर-घर जाकर वोट डालने के लिए कर रहे आमंत्रित

Image
सुनील पाण्डेय, जमील अहमद,, अनोखा अभियान: डीएम ने शादी के कार्ड की तरह छपवाए निमंत्रण कार्ड, घर-घर जाकर वोट डालने के लिए कर रहे आमंत्रित लखीमपुर खीरी 11 फरवरी। मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने अनोखे ढंग से मतदाता जागरूकता अभियान शुरू किया है। इसके लिए शुक्रवार की देर शाम को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह और सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने घर-घर जाकर जनता को मतदान डालने के लिए निमंत्रण पत्र स्वयं बाटा। बताया जा रहा है कि ये मुहिम चुनाव से एक दिन पहले तक जारी रहेगी।  बताते चलें कि जनपद खीरी में लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करें, इसके लिए जिला प्रशासन ने निमंत्रण पत्र छपवाए हैं। ये पत्र देखने में बिल्कुल शादी के कार्ड की तरह हैं। जिस तरह से लोग शादी का कार्ड देकर शादी में आने के लिए कहते हैं, उसी तरह से डीएम, सीडीओ के साथ जनता को निमंत्रण पत्र देकर मतदान करने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। शुक्रवार की देर शाम डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह के संग जिला मुख्यालय के विभिन्न प्रतिष्ठानों, मीडिया संस्थानों, ई रिक्शा चालकों

स्वच्छ ग्राम हरित ग्राम विषय पर गोष्ठी

Image
धीरेंद्र कुमार स्वच्छ ग्राम हरित ग्राम विषय पर गोष्ठी स्वच्छता,संरक्षण,शत प्रतिशत मतदान विषय पर गोष्ठी खमरिया खीरी।कोविड नियमो के तहत विकास खण्ड धौरहरा के सभागार मे स्वच्छ ग्रा म हरित ग्राम बिषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे प्रतिभाग करने वालो को नगद पुरुष्कार भी दिया गया। बिकास खण्ड धौरहरा के सभागार मे गुरुवार मे स्वच्छ ग्राम हरित ग्राम के स्लोगन के साथ सभा का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि एडीओ,आई,एस,बी,आलोक शुक्ला व सीडीपीओ सुजीत कुमार सिंह ने दीप जलाकर कार्यकक्रम का शुभारम्भ किया।कार्यक्रम में युवाओ ने पर्यवरण संरक्षण,शत प्रतिशत मतदान विषय पर सभा मे जानकारी दी गई।धौरहरा विकास खण्ड के मधुरेष पाण्डेय व विनीता देवी के साथ में एन,वाई,के खीरी की युवा अधिकारी रोशनी पटवा ने सभा मे मौजूद ग्रामीणो का आभार जताया।

संपूर्णानगर पुलिस ने किया खाद तस्करों को गिरफ्तार

Image
सुनील पाण्डेय "जिला संवाददाता" संपूर्णानगर पुलिस ने किया खाद तस्करों को गिरफ्तार     संपूर्णानगर खीरी। संपूर्णानगर थानाध्यक्ष अनिल सैनी के द्वारा चेकिंग के दौरान संपूर्णानगर रोड पर चार खाद तस्करों किया गया गिरफ्तार खाद तस्कर  बारिश मे भी तस्करी करने से नही चूक रहे दिन दहाड़े खाद तस्कर बारिश मे पुलिस को चकमा देकर निकलने की कोशिश की लेकिन सम्पूर्णानगर पुलिस को चकमा देने मे नाकाम रहे और पुलिस ने उन्हे धर दबोंचा।     चार तस्करों के पास से चार मोटरसाइकिल आठ बोरी खाद सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।  भारत नेपाल सीमा पर खाद तस्करों के हौसले बहुत बुलंद है तस्करों द्वारा अक्सर खाद की तस्करी कर सीमा पर बड़ी मात्रा में खाद पहुंचाई जा रही है  पकड़े गए खाद तस्कर   मनीष पुत्र राम ओतार , परमजीत पुत्र हस कुमार ,सोना सिंह पुत्र हरभजन सिंह ,रमेश कुमार पुत्र राम अवतार सभी तस्कर टाटरगंज ,जिला पीलीभीत के है

थाना खीरी पुलिस द्वारा, 24 घंटे के अंदर चोरी की घटना का सफल अनावरण, अभियुक्त चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया

Image
सुनील पाण्डेय "जिला संवाददाता" थाना खीरी पुलिस द्वारा, 24 घंटे के अंदर चोरी की घटना का सफल अनावरण, अभियुक्त चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी/संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 08.02.2022 को थाना खीरी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 39/22 धारा 380/411/457 भादवि की घटना का 24 घंटे के अंदर ही सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त राजन कश्यप पुत्र जगदीश कश्यप को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया। घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 07.02.2022 को थाना खीरी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सरैय्या निवासी अरुण कुमार कश्यप पुत्र स्व0 विनोद कुमार कश्यप ने थाना खीरी पर सूचना दी कि वह अपने परिवार के साथ एक तिलक समारोह में शामिल होने के लिए गए थे, जब समारोह से वापस आकर देखा तो घर से सोने व चांदी के जेवरात की चोरी हो गई। इस सूचना पर थाना खीरी पर तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। विवेचना के क्रम में शातिर चोर राजन कश्यप पुत्र जगदीश कश्यप

ट्रैक्टर पर सवार होकर बूथ पहुंचे प्रेक्षक,आधारभूत सुविधाओं का लिया जायजा

Image
ट्रैक्टर पर सवार होकर बूथ पहुंचे प्रेक्षक,आधारभूत सुविधाओं का लिया जायजा लखीमपुर खीरी 08 फरवरी। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र लखीमपुर के लिए मा.आयोग से नामित सामान्य प्रेक्षक राजेश मंगलवार को ट्रैक्टर पर सवार होकर शारदा नदी के जल स्तर को पार करते हुए ब्लॉक नकहा के डिहुआ खुर्द मतदेय स्थल जा पहुंचे, जहां उन्होंने मतदेय स्थल पर सभी मुकम्मल एवं  आधारभूत की पड़ताल की, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने मतदान स्थल पर मौजूद ग्रामीणों से बातचीत करके गत चुनाव के संबंध में उनका फीडबैक प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने मौजूद बीएलओ एवं कानूनगो बदन सिंह से मतदेय स्थल पर बूथ की संख्या एवं मतदाताओं की संख्या जानी। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने मतदान केंद्र पर आवश्यक आधारभूत सुविधाओं को गहनता से देखा तथा मतदान केंद्रों से सम्बद्ध ग्राम पंचायतों के उपस्थित मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान  करने हेतु प्रोत्साहित किया गया  इस दौरान ऑब्जर्वर के साथ लाइजन अधिकारी/श्रम प्रवर्तन अधिकारी उज्जवल त्रिपाठी एवं पुलिस अधिकारी/ पीएसओ सब इस्पेक्टर बाबूराम मौजूद रहे। बताते चलें कि लखीमपुर विधानसभा

यातायात प्रभारी खीरी की संवेदनशीलता ने दुर्घटना में घायल युवक की बचाई जान, तत्काल अस्पताल पहुंचाकर कराया इलाज

Image
 प्रभारी खीरी की संवेदनशीलता ने दुर्घटना में घायल युवक की बचाई जान, तत्काल अस्पताल पहुंचाकर कराया इलाज पुलिस अधीक्षक खीरी, सुमन के निर्देशन एवं  अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी यातायात महोदय के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था एवं चेकिंग करते हुए एलआरपी चौराहे से राजापुर की तरफ आ रहे थे कि रेलवे क्रॉसिंग के पास काफी भीड़ लगी हुई थी जानकारी करने पर पता चला कि एक व्यक्ति अपनी भतीजी के साथ मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर नंबर UP31BG 6646 से दवा लेने के लिए लखीमपुर आया हुआ था वापस जाते समय रेलवे क्रॉसिंग के पास कुत्ते से टकरा गया मोटरसाइकिल सवार बेहोशी की स्थिति में जिसे गंभीर चोट आई थी पीछे बैठी उसकी भतीजी को भी चोटें आई थी जिन्हें मौके पर उपस्थित लोगों एवं हमराहीओं के सहयोग से अपनी यातायात पुलिस की गाड़ी में बैठा कर तुरंत जिला अस्पताल लखीमपुर खीरी लाकर इमरजेंसी में भर्ती कराकर उपचार कराया जा रहा है नाम पता पूछने पर मोटरसाइकिल चालक हाफिजुल रहमान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी मुगली टोला थाना खीरी जिला खीरी उम्र करीब 52 वर्ष एवं रीना पुत्री महबूब आलम निवा

लखीमपुर प्रेक्षक संग डीएम ने की शत प्रतिशत मतदान की अपील

Image
लखीमपुर प्रेक्षक संग डीएम ने की शत प्रतिशत मतदान की अपील सेल्फी प्वाइंट पर डीएम ने प्रेक्षक के संग क्लिक कराया फोटो, कहा-निडर होकर डालिए वोट लखीमपुर-खीरी 07 फरवरी। जिला निर्वाचन कार्यालय परिसर में सामान्य प्रेक्षक लखीमपुर राजेश संग जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने स्वयंसेवी संस्था जेसीआई द्वारा तैयार मतदाता जागरूकता संकल्प सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी खिंचवाई। इस दौरान डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने जनपद वासियों से विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के चतुर्थ चरण में जनपद खीरी में 23 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए क्रियान्वित "खीरी ने ठाना है, नब्बे फीसद पर मतदान कराना है" कैंपेन से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि 23 फरवरी को जनपद में होने वाले मतदान दिवस के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करके एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका अदा करें।  उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को आभास होना चाहिए कि लोकतंत्र की मजबूती एवं स्वस्थ जनतंत्र में उसका महत्व है और उसका कर्तव्य है कि मतदान के अवसर पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी देश एवं राष्ट्रभक्ति को प्रमाणित करें। उन्होंने कहा