ट्रैक्टर पर सवार होकर बूथ पहुंचे प्रेक्षक,आधारभूत सुविधाओं का लिया जायजा
ट्रैक्टर पर सवार होकर बूथ पहुंचे प्रेक्षक,आधारभूत सुविधाओं का लिया जायजा
लखीमपुर खीरी 08 फरवरी। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र लखीमपुर के लिए मा.आयोग से नामित सामान्य प्रेक्षक राजेश मंगलवार को ट्रैक्टर पर सवार होकर शारदा नदी के जल स्तर को पार करते हुए ब्लॉक नकहा के डिहुआ खुर्द मतदेय स्थल जा पहुंचे, जहां उन्होंने मतदेय स्थल पर सभी मुकम्मल एवं आधारभूत की पड़ताल की, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।
उन्होंने मतदान स्थल पर मौजूद ग्रामीणों से बातचीत करके गत चुनाव के संबंध में उनका फीडबैक प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने मौजूद बीएलओ एवं कानूनगो बदन सिंह से मतदेय स्थल पर बूथ की संख्या एवं मतदाताओं की संख्या जानी। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने मतदान केंद्र पर आवश्यक आधारभूत सुविधाओं को गहनता से देखा तथा मतदान केंद्रों से सम्बद्ध ग्राम पंचायतों के उपस्थित मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया
इस दौरान ऑब्जर्वर के साथ लाइजन अधिकारी/श्रम प्रवर्तन अधिकारी उज्जवल त्रिपाठी एवं पुलिस अधिकारी/ पीएसओ सब इस्पेक्टर बाबूराम मौजूद रहे। बताते चलें कि लखीमपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक राजेश 2017 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।
👍👌 digital news Kheri
ReplyDelete