छात्रों में वैज्ञानिक सोच पैदा करती है विज्ञान प्रदर्शनी: डीएम

जमील अहमद, सुनील पाण्डेय,,,,
विज्ञान प्रदर्शनी में झलकी बच्चों की वैज्ञानिक प्रतिभा

छात्रों में वैज्ञानिक सोच पैदा करती है विज्ञान प्रदर्शनी: डीएम

लखीमपुर खीरी 28 फरवरी। समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ सोमवार को जीआईसी में हुआ, जिसमें जिले के 129 स्कूलों के 539 छात्रों ने प्रतिभाग किया।
सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने फीता काटकर, मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर किया। जीजीआईसी की छात्रा सरस्वती कुरील, साक्षी तिवारी, अनामिका मौर्या ने मिलकर सरस्वती वंदना व स्वागत गीत "सुर से सुर मिलाके गाए मंगल गान" गाई। कार्यक्रम का सफल संचालन जीआईसी धौराहरा के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने किया।
प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि इससे बच्चों में विज्ञान के प्रति रुझान बढ़ता है और उनकी सोच में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित होता है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बच्चों में कम उम्र से ही विज्ञान के क्षेत्र में अभिरुचि पैदा करें, जिससे वह आगे चलकर देश के लिए कुछ नया कर सकें। सभी शिक्षक अपने पदीय दायित्वों का कुशलतापूर्वक, पूरे मनोयोग से निर्वहन करें। डीएम ने कहा कि सभी छात्र वैक्सीन की खुराक अवश्य ले लें। पूरी मेहनत व लगन से अध्ययन करके बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करें।

डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने प्रदर्शनी की आवश्यकता, प्रासंगिकता बताते हुए कहा कि वर्तमान समय विज्ञान का समय है। इसके बिना जीवन संभव नहीं है। विज्ञान प्रदर्शनी एक अवसर है जहां विद्यार्थियों की क्षमता, दक्षता का बेहतर मूल्यांकन होता है। विद्यार्थियों में ज्ञान विज्ञान के प्रति अभिरूचि पैदा करना, अंधविश्वास से मुक्ति दिलाते हुए वैज्ञानिक चेतना का संचार करना है। विज्ञान हमारे जीवन शैली को आसान बना दिया है। स्कूल में इस तरह के पहल बच्चों में वैज्ञानिक सोच, उत्साह और अनुसंधान की मानसिकता के दृष्टिकोण को विकसित करता है।

"विज्ञान प्रदर्शनी : डीएम ने किया अवलोकन, स्टालों पर झलकी बच्चों की वैज्ञानिक प्रतिभा"
जीआईसी में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने स्टालों का अवलोकन करके बच्चों के भीतर की वैज्ञानिक प्रतिभा जानी। इस दौरान उन्होंने सभी प्रतिभागी छात्रों से बातचीत करके उनका उत्साह भी बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल के संबंध में जरूरी जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ जिला विद्यालय निरीक्षक ओम प्रकाश त्रिपाठी, जीआईसी एवं जीजीआईसी के प्रधानाचार्य गण मौजूद रहे।

"सीडीओ ने किया विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित"
सोमवार की शाम करीब चार बजे सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने प्रदर्शनी स्थल पर पहुंचकर निर्णायक मंडल से चयनित सीनियर व जूनियर वर्ग के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को छात्र को 2500-2500, द्वितीय स्थान पर 1500-1500, तृतीय स्थान वाले विजेता को 1000-1000 का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वही सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने भी सम्मानित किया।

सीनियर वर्ग : कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला के छात्र आशीष सिंह प्रथम, ओम साईं विद्या मंदिर लीलाकुआं के छात्र सूरज वर्मा द्वितीय, जीआईसी लखीमपुर के छात्र अभिषेक पाल तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही डीएस कॉलेज के पिंकू भार्गव, जीआईसी शारदानगर के दीपक, जीआईसी धौराहरा के हिमांशु, अबुल कलाम आजाद कन्या इंटर कॉलेज की जैनब, कुँवर खुशवक्त राय बालिका इंटर कॉलेज की इलमा ने सांत्वना पुरस्कार  प्राप्त किया।

जूनियर वर्ग :राजकीय हाई स्कूल लाखुन के छात्र ज्ञानेंद्र कुमार प्रथम, राजकीय हाईस्कूल बिशनपुर के आदित्य कुमार द्वितीय, अबुल कलाम गर्ल्स इंटर कॉलेज की फिरदोस अंसारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही कुंवर खुशवक्तराय कॉलेज की आयुषी श्रीवास्तव, जीआईसी धौराहरा के सत्यम तिवारी, गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोला की कु. मानू, राजकीय हाई स्कूल चुरईपुरवा के ईशान अली वजीजीआईसी की श्रेया वर्मा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

धौरहरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी.. 5 करोड़ की अष्टधातु की विष्णु भगवान की मूर्ति बरामद, दो गिरफ्तार

ग्राम पंचायत शैलगांव में हाईटेक तरीके से हो रहा सर्वांगीण विकास कार्य

थाना खीरी पुलिस ने चंदीदीनपुरवा गोली कांड के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद