यातायात प्रभारी खीरी की संवेदनशीलता ने दुर्घटना में घायल युवक की बचाई जान, तत्काल अस्पताल पहुंचाकर कराया इलाज

 प्रभारी खीरी की संवेदनशीलता ने दुर्घटना में घायल युवक की बचाई जान, तत्काल अस्पताल पहुंचाकर कराया इलाज



पुलिस अधीक्षक खीरी, सुमन के निर्देशन एवं  अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी यातायात महोदय के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था एवं चेकिंग करते हुए एलआरपी चौराहे से राजापुर की तरफ आ रहे थे कि रेलवे क्रॉसिंग के पास काफी भीड़ लगी हुई थी जानकारी करने पर पता चला कि एक व्यक्ति अपनी भतीजी के साथ मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर नंबर UP31BG 6646 से दवा लेने के लिए लखीमपुर आया हुआ था वापस जाते समय रेलवे क्रॉसिंग के पास कुत्ते से टकरा गया मोटरसाइकिल सवार बेहोशी की स्थिति में जिसे गंभीर चोट आई थी पीछे बैठी उसकी भतीजी को भी चोटें आई थी जिन्हें मौके पर उपस्थित लोगों एवं हमराहीओं के सहयोग से अपनी यातायात पुलिस की गाड़ी में बैठा कर तुरंत जिला अस्पताल लखीमपुर खीरी लाकर इमरजेंसी में भर्ती कराकर उपचार कराया जा रहा है नाम पता पूछने पर मोटरसाइकिल चालक हाफिजुल रहमान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी मुगली टोला थाना खीरी जिला खीरी उम्र करीब 52 वर्ष एवं रीना पुत्री महबूब आलम निवासी उपरोक्त उम्र करीब 17 वर्ष उपरोक्त घायलों का इलाज जारी है।

Comments

Popular posts from this blog

धौरहरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी.. 5 करोड़ की अष्टधातु की विष्णु भगवान की मूर्ति बरामद, दो गिरफ्तार

ग्राम पंचायत शैलगांव में हाईटेक तरीके से हो रहा सर्वांगीण विकास कार्य

थाना खीरी पुलिस ने चंदीदीनपुरवा गोली कांड के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद