डीएम ने राजनीतिक दलों को बताए निर्वाचन के कायदे कानून
सुनील पाण्डेय, जमील अहमद,,
कलेक्ट्रेट में हुआ ऑग्ज़ीलियरी बूथ का प्रथम व द्वितीय रेंडमाइजेशन
डीएम ने राजनीतिक दलों को बताए निर्वाचन के कायदे कानून
लखीमपुर खीरी 11 फरवरी 2022। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों की निगरानी में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र निघासन के एक ऑग्ज़ीलियरी बूथ का प्रथम एवं द्वितीय रेंडमाइजेशन हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता, राष्ट्रीय एवं राज्यीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की मौजूदगी में जिले की निघासन विधानसभा के एक ऑग्ज़ीलियरी बूथ का प्रथम एवं द्वितीय रेंडमाइजेशन हुआ।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है। चुनाव में विघ्न एवं खलल डालने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। प्रशासन विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में मा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराएगा। पूरी चुनाव प्रक्रिया की सुचिता एवं निष्पक्षता के लिए आयोग द्वारा विधानसभावार प्रेक्षक गणों की तैनाती है। उन्होंने विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने रेखांकित किया। उन्होंने मा. आयोग के न केवल कायदे कानून बताएं बल्कि उन पर शत प्रतिशत अनुपालन करने को कहा। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में निघासन विधानसभा में एक बूथ पर अनुमन्य संख्या से ज्यादा मतदाता होने पर वहां एक ऑग्ज़ीलियरी बूथ बनाया गया।
इस दौरान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर अनुराग सिंह, रिटर्निंग ऑफिसर, उप जिला मजिस्ट्रेट निघासन श्रीमती श्रद्धा सिंह, प्रभारी अधिकारी (ईवीएम) ओपी अंजोर, निर्वाचन कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर अख्तर हुसैन समेत सभी राष्ट्रीय एवं राज्यीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
"डीएम-एसपी पहुंचे इलेक्शन दफ्तर, परखी व्यवस्थाएं"
जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने ईवीएम व वीवीपैट के वेयरहाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डिप्टी डीईओ से कृषि उत्पादन मंडी समिति को डिस्पैच होने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपैट की प्रोग्रेस जानी। डिप्टी डीईओ ने बताया कि रेंडमाइजेशन के बाद बूथवार आवंटित ईवीएम व वीवीपैट को राजापुर में विधानसभावार बने स्ट्रांग रूम के लिए पुलिस की कड़ी निगरानी में शिफ्ट किया जा चुका है। डीएम-एसपी ने ईवीएम की कड़ी सुरक्षा के लिए एएसपी अरूण कुमार सिंह को जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी, एडीएम संजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर रेनू, इला प्रकाश, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी/ डिप्टी कलेक्टर अनुराग सिंह सहित इलेक्शन दफ्तर के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
"ईवीएम की कमिश्निंग हेतु खीरी पहुंचे बीईएल इंजीनियर"
जिला निर्वाचन अधिकारी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने जिला निर्वाचन कार्यालय में मौजूद मा. भारत निर्वाचन आयोग से नामित भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीएचएल) के सभी 24 इंजीनियर से वार्ता करके ईवीएम की कमिश्निंग की जानकारी ली एवं जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने 12 फरवरी से कृषि उत्पादन मंडी समिति में विधानसभावार होने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की कमिश्निंग प्रक्रिया की तैयारियां जानी।
Comments
Post a Comment