लखीमपुर प्रेक्षक संग डीएम ने की शत प्रतिशत मतदान की अपील
लखीमपुर प्रेक्षक संग डीएम ने की शत प्रतिशत मतदान की अपील
सेल्फी प्वाइंट पर डीएम ने प्रेक्षक के संग क्लिक कराया फोटो, कहा-निडर होकर डालिए वोट
लखीमपुर-खीरी 07 फरवरी। जिला निर्वाचन कार्यालय परिसर में सामान्य प्रेक्षक लखीमपुर राजेश संग जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने स्वयंसेवी संस्था जेसीआई द्वारा तैयार मतदाता जागरूकता संकल्प सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी खिंचवाई। इस दौरान डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने जनपद वासियों से विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के चतुर्थ चरण में जनपद खीरी में 23 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए क्रियान्वित "खीरी ने ठाना है, नब्बे फीसद पर मतदान कराना है" कैंपेन से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि 23 फरवरी को जनपद में होने वाले मतदान दिवस के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करके एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका अदा करें।
उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को आभास होना चाहिए कि लोकतंत्र की मजबूती एवं स्वस्थ जनतंत्र में उसका महत्व है और उसका कर्तव्य है कि मतदान के अवसर पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी देश एवं राष्ट्रभक्ति को प्रमाणित करें। उन्होंने कहा कि आगामी 23 फरवरी को मतदान दिवस है। जिसे राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाएगा और प्रयास किया जाएगा कि जिले का कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित न रहने पाए।
Comments
Post a Comment