संपूर्णानगर पुलिस ने किया खाद तस्करों को गिरफ्तार

सुनील पाण्डेय "जिला संवाददाता"
संपूर्णानगर पुलिस ने किया खाद तस्करों को गिरफ्तार
   
संपूर्णानगर खीरी। संपूर्णानगर थानाध्यक्ष अनिल सैनी के द्वारा चेकिंग के दौरान संपूर्णानगर रोड पर चार खाद तस्करों किया गया गिरफ्तार खाद तस्कर  बारिश मे भी तस्करी करने से नही चूक रहे दिन दहाड़े खाद तस्कर बारिश मे पुलिस को चकमा देकर निकलने की कोशिश की लेकिन सम्पूर्णानगर पुलिस को चकमा देने मे नाकाम रहे और पुलिस ने उन्हे धर दबोंचा।
    चार तस्करों के पास से चार मोटरसाइकिल आठ बोरी खाद सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। 
भारत नेपाल सीमा पर खाद तस्करों के हौसले बहुत बुलंद है तस्करों द्वारा अक्सर खाद की तस्करी कर सीमा पर बड़ी मात्रा में खाद पहुंचाई जा रही है
 पकड़े गए खाद तस्कर  
मनीष पुत्र राम ओतार , परमजीत पुत्र हस कुमार ,सोना सिंह पुत्र हरभजन सिंह ,रमेश कुमार पुत्र राम अवतार सभी तस्कर टाटरगंज ,जिला पीलीभीत के है

Comments

Popular posts from this blog

थाना खीरी पुलिस ने चंदीदीनपुरवा गोली कांड के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद

थाना फरधान पुलिस ने चोरी के मामले से े सम्बंधित वारंटी अभियुक्त मोरध्वज पुत्र सोहन को गिरफ्तार किया गया

फ़रधान पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अपराधी को अवैध तमंचे के साथ पकड़ा