अनोखा अभियान: डीएम ने शादी के कार्ड की तरह छपवाए निमंत्रण कार्ड, घर-घर जाकर वोट डालने के लिए कर रहे आमंत्रित

सुनील पाण्डेय, जमील अहमद,,
अनोखा अभियान: डीएम ने शादी के कार्ड की तरह छपवाए निमंत्रण कार्ड, घर-घर जाकर वोट डालने के लिए कर रहे आमंत्रित

लखीमपुर खीरी 11 फरवरी। मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने अनोखे ढंग से मतदाता जागरूकता अभियान शुरू किया है। इसके लिए शुक्रवार की देर शाम को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह और सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने घर-घर जाकर जनता को मतदान डालने के लिए निमंत्रण पत्र स्वयं बाटा। बताया जा रहा है कि ये मुहिम चुनाव से एक दिन पहले तक जारी रहेगी। 

बताते चलें कि जनपद खीरी में लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करें, इसके लिए जिला प्रशासन ने निमंत्रण पत्र छपवाए हैं। ये पत्र देखने में बिल्कुल शादी के कार्ड की तरह हैं। जिस तरह से लोग शादी का कार्ड देकर शादी में आने के लिए कहते हैं, उसी तरह से डीएम, सीडीओ के साथ जनता को निमंत्रण पत्र देकर मतदान करने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।
शुक्रवार की देर शाम डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह के संग जिला मुख्यालय के विभिन्न प्रतिष्ठानों, मीडिया संस्थानों, ई रिक्शा चालकों, रिक्शा चालकों, सब्जी एवं फल विक्रेताओं सहित मिष्ठान की दुकानों पर स्वयं जाकर ना केवल मतदान की अपील की बल्कि उन्हें निमंत्रण पत्र भी दिया। दोनों अफसरों ने नौरंगाबाद, शाहपुरा कोठी, विलोबी हाल, इमली चौराहा, दुखहरण नाथ मंदिर, कंपनी बाग, सौजन्य चौक, गुरु गोविंद सिंह चौक समेत विभिन्न मार्गों एवं चौराहा पर स्थापित प्रतिष्ठानों पर पैदल भ्रमण कर मतदाताओं को मत के महत्व को समझाते हुए आगामी 23 फरवरी को विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
डीएम ने वाहनों पर चिपकाए मतदाता जागरूकता स्टीकर
मतदाता जागरूकता का पैगाम देंगे सभी सरकारी वाहन

जिला निर्वाचन अधिकारी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह के संग शुक्रवार की शाम को दो दर्जन शासकीय वाहनों पर स्वयं मतदाता जागरूकता स्टीकर चिपकाए। इस दौरान उन्होंने सभी सरकारी अधिकारी कर्मचारियों के मोबाइल के बैक कवर पर भी मतदाता जागरूकता के स्टीकर चिपकाए। उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष अपने अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों के मोबाइल पर मतदाता जागरूकता के स्टीकर चिपकाए। इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्य शील सिंह निर्वाचन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

धौरहरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी.. 5 करोड़ की अष्टधातु की विष्णु भगवान की मूर्ति बरामद, दो गिरफ्तार

ग्राम पंचायत शैलगांव में हाईटेक तरीके से हो रहा सर्वांगीण विकास कार्य

थाना खीरी पुलिस ने चंदीदीनपुरवा गोली कांड के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद