Posts

Showing posts from April, 2022

चंदन चौकी गबरौला में हुआ महिला जागरूकता व चौपाल कार्यक्रम"

Image
जमील अहमद,,,,, लखीमपुर खीरी। उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अंजू प्रजापति की अध्यक्षता में चंदन चौकी गबरौला में महिला जागरूकता व चौपाल का आयोजन हुआ, जिसमें काफी संख्या में छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में पीओ यूके सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य ने कहा कि महिलाओं- बालिकाओं को साइबर क्राइम से बचने के लिए सचेत व सजग रहना चाहिए। काफी ऐसे प्रकरण आते हैं कि एडिटिंग ऐप द्वारा महिलाओं-बालिकाओं के फोटो एडिट करके बना दिए जाते,गलत किस्म के लोगों द्वारा उन्हें पोस्ट कर दिया जाता है। जिससे महिलाओं-बालिकाओं की छवि धूमिल होती है ,ऐसी स्थित में जागरूक रहना है कि वह अपने फोटो अपरिचित लोगों से कतई शेयर ना करें। महिला आयोग महिलाओं-बालिकाओं की समस्याओं का तत्परता से समाधान कराने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने महिलापरक कल्याणकारी योजनाओं सहित आयोग का व्हाट्सएप नंबर के संबंध में जानकारी दी। पीड़ित महिला-बालिका आयोग के व्हाट्सएप नंबर पर अपनी शिकायत प्रार्थना पत्र भेजकर आयोग में दर्ज करा सकता हैं। उपस्थित पुलिस अधिकारी चंदन चौकी प्रभारी निरीक्

"विजय मिश्र द्वारा लिखी 05 पुस्तको का विमोचन-रोमी साहनी"

Image
अजीत मिश्रा,,, पलिया/निघासन खीरी। विधायक रोमी साहनी ने विजय मिश्र 'विजय' द्वारा लिखी गई पांच पुस्तकों का विगत दिवस किया विमोचन। नगर के प्रमुख कवि एवं साहित्यकार विजय मिश्र 'विजय' द्वारा प्रतीक्षारत पुस्तके जिसमे मातृभूमि,मां,बेटी,प्रायश्चित,मातृत्व का हुआ विमोचन।  विधायक रोमी साहनी, उपजिलाधिकारी अमरेश मौर्या,ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र शुक्ला,सांसद प्रतिनिधि दीपक तलवार,पलिया कोतवाल सैयद मोहम्मद अब्बास,राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य सूर्य प्रकाश शुक्ला सहित कई मंचासीन अतिथियों ने किया विमोचन।नगर व क्षेत्र के प्रबुद्ध जागरुक एवं सामाजिक व व्यापारिक संस्थाओं से जुड़े सम्मानित लोगो के बीच हुआ विमोचम।

"अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बने":मोहम्मद सलीम

Image
" लखीमपुर खीरी। राष्ट्रीय एकता संगठन के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के पद पर मोहम्मद सलीम को मनोनीत किया गया। राष्ट्रीय एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण शर्मा के द्वारा मनोनयन पत्र सौंपा गया, संगठन के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामकिशुन सैनी, महासचिव रजनीकांत सहित अन्य कई संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे। मोहम्मद सलीम ने अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने के लिए संकल्प लिया और जनपद में संगठन का विस्तार करने के साथ मजबूती से संगठन को आगे बढ़ाएंगे।

कागज पर नहीं बल्कि जमीन पर दिखे काम : डीएम

Image
जमील अहमद/सुनील पाण्डेय डीएम ने की शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा, दिए निर्देश लखीमपुर खीरी 08 अप्रैल 2022। शुक्रवार की शाम डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट में शासन की प्राथमिकता वाले 37 प्रारूप एवं 71 बिंदुओं पर बृहद समीक्षा की एवं जरूरी निर्देश दिए। बैठक का संचालन डीएसटीओ राजेश कुमार सिंह ने किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी टीम भावना से काम करते हुए विकास कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएं। विकास कार्यक्रमों का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन हो। डीएम ने डीएसटीओ को निर्देश दिए कि 50 लाख से ऊपर की परियोजनाओं में गठित कमेटी में प्रत्येक माह विजिट करके गुणवत्ता व समयबद्धता सुनिश्चित कराए। साथ ही निर्देश दिए कि 10 से 50 लाख के मध्य वाले विकास कार्यों व परियोजनाओं में अद्यतन रिपोर्ट प्राप्त कर उनका अनुश्रवण कराकर गुणवत्ता सुनिश्चित कराए। बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वीरपाल से पीएम जन विकास कार्यक्रम के तहत संचालित विकास कार्यक्रमो की प्रगति जानी। डीएम ने निर्देश दिए कि नियत समय सीमा मे

9वीं अंतर्जनपदीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता" का शुभारंभ

Image
जमील अहमद//सुनील पाण्डेय,,, पुलिस अधीक्षक खीरी,  संजीव सुमन द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ कियागया लखीमपुर खीरी। आज दिनांक 06.04.2022 को रिजर्व पुलिस लाइन्स खीरी में 3 दिवसीय "9वीं अंतर्जनपदीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता-2022" प्रारंभ हुई। पुलिस अधीक्षक खीरी,  संजीव सुमन द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया एवं समस्त प्रतियोगियों को बेहतर प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी गयीं।  प्रतियोगिता में लखनऊ जोन के दो जनपद लखनऊ कमीशनरेट एवं जनपद खीरी की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता के दौरान दिनांक 06.04.2022 से 08.04.2022 तक तीन दिनों की पुरूष व महिला वर्ग में 30 मीटर व 50 मीटर की तीरंदाजी प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर विजेता टीम का चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक महोदय, क्षेत्राधिकारी लाइन महोदय, प्रतिसार निरीक्षक महोदय आदि अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। तीरंदाजी प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पर आज आयोजित महिला वर्ग की 30 मीटर प्रतिस्पर्धा में जनपद खीरी की महिला आरक्षी संजू पटेल 151 अंक प्राप्त कर प्रथम स्

पायलट प्रोजेक्ट : "खीरी में 15 गांव में लगी चौपाले"

Image
सुनील पाण्डेय//जमील अहमद ब्लाक लखीमपुर की ग्रापं आधा चाट पहुंचे डीएम-सीडीओ, ग्राम चौपाल का देखा कामकाज लखीमपुर खीरी 06 अप्रैल। खीरी में पायलट प्रोजेक्ट के रूप  में सभी ब्लॉकों की चयनित एक-एक ग्राम पंचायतों में नामित प्रेक्षकों की निगरानी में ग्राम चौपाल का भव्य आयोजन हुआ। ग्राम चौपाल में कुल 226 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 154 शिकायतों (68फीसदी) का मौके पर निस्तारण हुआ। प्राप्त शिकायतों में राजस्व 32, ग्राम्य विकास 87, पंचायती राज 44, समाज कल्याण 07, पुलिस एक, स्वास्थ्य 04 आपूर्ति 30 अन्य 21 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। शिकायतों के सर्वाधिक निस्तारण ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग ने किया। बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे डीएम महेंद्र बहादुर सिंह सीडीओ अनिल कुमार सिंह व डीपीआरओ सौम्यशील सिंह संग तहसील व ब्लॉक लखीमपुर की ग्राम पंचायत आधा चाट पहुंचे, जहां उन्होंने पंचायत भवन में आयोजित ग्राम चौपाल के कामकाज को देखा। उन्होंने मौजूद ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी सहित अन्य ग्राम स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को ग्राम चौपाल की आवश्यकता एवं प्रसंगिकता बताइ। डीएम ने निर

प्रशासन ने चरागाह की 2.552 हेक्टेयर भूमि पर हटवाया अवैध कब्जा

Image
जमील अहमद/सुनील पाण्डेय,,,, डीएम के निर्देश पर एसडीएम के नेतृत्व वाली टीम ने हटवाया कब्जा लखीमपुर खीरी 06 अप्रैल। योगी सरकार के गठन के बाद जनपद खीरी में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे से मुक्ति अभियान जारी है। डीएम के निर्देश पर बुधवार को उपजिलाधिकारी सदर राजेश कुमार ने तहसील सदर व ब्लाक फूलबेहड़ के ग्राम कोरारा में चारागाह की भूमि करीब 2.552 हेक्टेयर पर 15 लोगों द्वारा किए अवैध कब्जे से मुक्त कराया। बुधवार को एसडीएम सदर राजेश कुमार ने प्रभारी निरीक्षक फरधान, बीडीओ फूलबेहड़ प्रीति तिवारी, नायब तहसीलदार अतुल सेन सिंह व जागृति सिंह सहित भारी पुलिस बल के साथ तहसील सदर ब्लाक फूलबेहड़ के ग्राम कोरारा में चरागाह की भूमि गाटा संख्या 191 रकबा 1.392 हेक्टेयर व चारागाह की एक अन्य भूमि गाटा संख्या 1435 रकबा 1.2 हेक्टेयर से प्रहलाद पुत्र रामऔतार, गया प्रसाद पुत्र छोटेलाल, अनिल पुत्र रामपाल, मोलहे पुत्र छोटेलाल, जसकरन व मंटू सहित कुल 15 लोगों का अवैध कब्जा हटवाया। एसडीएम सदर राजेश कुमार ने उपस्थित ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देशित किया कि