चंदन चौकी गबरौला में हुआ महिला जागरूकता व चौपाल कार्यक्रम"
जमील अहमद,,,,,
लखीमपुर खीरी। उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अंजू प्रजापति की अध्यक्षता में चंदन चौकी गबरौला में महिला जागरूकता व चौपाल का आयोजन हुआ, जिसमें काफी संख्या में छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में पीओ यूके सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य ने कहा कि महिलाओं- बालिकाओं को साइबर क्राइम से बचने के लिए सचेत व सजग रहना चाहिए। काफी ऐसे प्रकरण आते हैं कि एडिटिंग ऐप द्वारा महिलाओं-बालिकाओं के फोटो एडिट करके बना दिए जाते,गलत किस्म के लोगों द्वारा उन्हें पोस्ट कर दिया जाता है। जिससे महिलाओं-बालिकाओं की छवि धूमिल होती है ,ऐसी स्थित में जागरूक रहना है कि वह अपने फोटो अपरिचित लोगों से कतई शेयर ना करें। महिला आयोग महिलाओं-बालिकाओं की समस्याओं का तत्परता से समाधान कराने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने महिलापरक कल्याणकारी योजनाओं सहित आयोग का व्हाट्सएप नंबर के संबंध में जानकारी दी। पीड़ित महिला-बालिका आयोग के व्हाट्सएप नंबर पर अपनी शिकायत प्रार्थना पत्र भेजकर आयोग में दर्ज करा सकता हैं। उपस्थित पुलिस अधिकारी चंदन चौकी प्रभारी निरीक्षक विमल गौतम, थाना अध्यक्ष महिला थाना खीरी शकुंतला उपाध्याय सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment