प्रशासन ने चरागाह की 2.552 हेक्टेयर भूमि पर हटवाया अवैध कब्जा

जमील अहमद/सुनील पाण्डेय,,,,
डीएम के निर्देश पर एसडीएम के नेतृत्व वाली टीम ने हटवाया कब्जा

लखीमपुर खीरी 06 अप्रैल। योगी सरकार के गठन के बाद जनपद खीरी में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे से मुक्ति अभियान जारी है। डीएम के निर्देश पर बुधवार को उपजिलाधिकारी सदर राजेश कुमार ने तहसील सदर व ब्लाक फूलबेहड़ के ग्राम कोरारा में चारागाह की भूमि करीब 2.552 हेक्टेयर पर 15 लोगों द्वारा किए अवैध कब्जे से मुक्त कराया।
बुधवार को एसडीएम सदर राजेश कुमार ने प्रभारी निरीक्षक फरधान, बीडीओ फूलबेहड़ प्रीति तिवारी, नायब तहसीलदार अतुल सेन सिंह व जागृति सिंह सहित भारी पुलिस बल के साथ तहसील सदर ब्लाक फूलबेहड़ के ग्राम कोरारा में चरागाह की भूमि गाटा संख्या 191 रकबा 1.392 हेक्टेयर व चारागाह की एक अन्य भूमि गाटा संख्या 1435 रकबा 1.2 हेक्टेयर से प्रहलाद पुत्र रामऔतार, गया प्रसाद पुत्र छोटेलाल, अनिल पुत्र रामपाल, मोलहे पुत्र छोटेलाल, जसकरन व मंटू सहित कुल 15 लोगों का अवैध कब्जा हटवाया।

एसडीएम सदर राजेश कुमार ने उपस्थित ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देशित किया कि उक्त दोनों चरागाह की भूमियों पर गोवंश आश्रय स्थल कोरारा में रह रहे गोवंश के लिए हरा चारा बोया जाए, जिससे गो-आश्रय स्थल में संरक्षित गोवंश को हरे चारे की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहेगी। अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध डीएम के निर्देश पर कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। उक्त कार्यवाही में लगभग 34 बीघे भूमि खाली कराई।

Comments

Popular posts from this blog

धौरहरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी.. 5 करोड़ की अष्टधातु की विष्णु भगवान की मूर्ति बरामद, दो गिरफ्तार

ग्राम पंचायत शैलगांव में हाईटेक तरीके से हो रहा सर्वांगीण विकास कार्य

थाना खीरी पुलिस ने चंदीदीनपुरवा गोली कांड के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद