पायलट प्रोजेक्ट : "खीरी में 15 गांव में लगी चौपाले"


सुनील पाण्डेय//जमील अहमद
ब्लाक लखीमपुर की ग्रापं आधा चाट पहुंचे डीएम-सीडीओ, ग्राम चौपाल का देखा कामकाज

लखीमपुर खीरी 06 अप्रैल। खीरी में पायलट प्रोजेक्ट के रूप  में सभी ब्लॉकों की चयनित एक-एक ग्राम पंचायतों में नामित प्रेक्षकों की निगरानी में ग्राम चौपाल का भव्य आयोजन हुआ। ग्राम चौपाल में कुल 226 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 154 शिकायतों (68फीसदी) का मौके पर निस्तारण हुआ। प्राप्त शिकायतों में राजस्व 32, ग्राम्य विकास 87, पंचायती राज 44, समाज कल्याण 07, पुलिस एक, स्वास्थ्य 04 आपूर्ति 30 अन्य 21 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। शिकायतों के सर्वाधिक निस्तारण ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग ने किया।
बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे डीएम महेंद्र बहादुर सिंह सीडीओ अनिल कुमार सिंह व डीपीआरओ सौम्यशील सिंह संग तहसील व ब्लॉक लखीमपुर की ग्राम पंचायत आधा चाट पहुंचे, जहां उन्होंने पंचायत भवन में आयोजित ग्राम चौपाल के कामकाज को देखा। उन्होंने मौजूद ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी सहित अन्य ग्राम स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को ग्राम चौपाल की आवश्यकता एवं प्रसंगिकता बताइ।

डीएम ने निर्देश दिए कि ग्राम चौपाल के जरिए ग्राम स्तर की सभी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए। या शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में है। केंद्र व प्रदेश सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किए जाने हेतु उनका चिन्हांकन करते हुए आवेदन कराया जाए। उन्होंने मौजूद ग्राम स्तरीय अधिकारी कर्मचारियों को ग्राम चौपाल में उनके दायित्व बताएं।
डीएम-सीडीओ ने चौपाल में मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया। बताते चलें कि अफसरों के पहुंचते ही मंच पर बैठे प्रधान व अन्य कर्मचारी उठ खड़े हुए। डीएम ने उन्हें अपनी कुर्सी पर बैठने के लिए कहा। डीएम ने कहा कि ग्राम चौपाल गांव की समृद्धि का एक सशक्त माध्यम बनेगा। इसके जरिए जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए न केवल एक मंच मिलेगा बल्कि गांव के विकास का मार्ग भी प्रशस्त होगा। गांवों की जनसमस्याओं को लेकर ग्रामीणों को अब तहसील या कलक्ट्रेट के चक्कर नहीं लगाने होंगे, बल्कि गांव में ही चौपाल के माध्यम से समस्या का निदान होगा। 

आधा चार्ट के अलावा ब्लॉक बेहजम की ग्रापं जाम मुबारकपुर, फूलबेहड़ के ग्रापं सैदापुर, नकहा की ग्रापं अमृतापुर, कुंभी की ग्रापं परेली, बांकेगंज की ग्रापं अलीगंज, बिजुआ की ग्रापं पिपरा खुर्द, मोहम्मदी के ग्रापं मियांपुर, पसगवा की ग्रापं औरंगाबाद, मितौली की ग्रापं रेवाना, धौराहरा की ग्रापं हसनापुर, ईसानगर की ग्रापं पलिया, रमियाबेहड़ की ग्रापं लखनियापुर, निघासन की ग्रापं मोतीपुर एवं पलिया की  ग्रापं  विचित्रनगर में भी चौपाल का आयोजन हुआ। इन सभी चौपालों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की समस्याओं का निदान हुआ।




Comments

Popular posts from this blog

धौरहरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी.. 5 करोड़ की अष्टधातु की विष्णु भगवान की मूर्ति बरामद, दो गिरफ्तार

ग्राम पंचायत शैलगांव में हाईटेक तरीके से हो रहा सर्वांगीण विकास कार्य

थाना खीरी पुलिस ने चंदीदीनपुरवा गोली कांड के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद