कागज पर नहीं बल्कि जमीन पर दिखे काम : डीएम

जमील अहमद/सुनील पाण्डेय
डीएम ने की शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा, दिए निर्देश

लखीमपुर खीरी 08 अप्रैल 2022। शुक्रवार की शाम डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट में शासन की प्राथमिकता वाले 37 प्रारूप एवं 71 बिंदुओं पर बृहद समीक्षा की एवं जरूरी निर्देश दिए। बैठक का संचालन डीएसटीओ राजेश कुमार सिंह ने किया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी टीम भावना से काम करते हुए विकास कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएं। विकास कार्यक्रमों का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन हो। डीएम ने डीएसटीओ को निर्देश दिए कि 50 लाख से ऊपर की परियोजनाओं में गठित कमेटी में प्रत्येक माह विजिट करके गुणवत्ता व समयबद्धता सुनिश्चित कराए। साथ ही निर्देश दिए कि 10 से 50 लाख के मध्य वाले विकास कार्यों व परियोजनाओं में अद्यतन रिपोर्ट प्राप्त कर उनका अनुश्रवण कराकर गुणवत्ता सुनिश्चित कराए।
बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वीरपाल से पीएम जन विकास कार्यक्रम के तहत संचालित विकास कार्यक्रमो की प्रगति जानी। डीएम ने निर्देश दिए कि नियत समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाए। सीएम कन्या सुमंगला योजना की प्रगति के दौरान डीपीओ संजय निगम ने बताया कि गत वर्ष में आवेदन में जनपद प्रथम स्थान व पेमेंट में तृतीय स्थान पर रहा। डीएम ने निर्देश दिए कि कोई भी पात्र बालिका योजना से लाभान्वित होने से वंचित न रहने पाए। 

डीएम ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी सरकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं, ताकि पात्र व्यक्ति योजनाओं से जुड़कर भविष्य को संवारे। डीएम ने विभिन्न सरकारी पेंशन योजनाओ के आधार प्रमाणीकरण की समीक्षा की। पोषाहार की समीक्षा के दौरान डीपीओ सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि गर्भवती व धात्री माताओं को एक-एक किलो चना दाल व दलिया, एक लीटर रिफाइंड, छह माह से तीन वर्ष तक के शिशुओं को आधा किलो दाल, आधा किलो दलिया, आधा लीटर रिफाइंड, 03 से 06 वर्ष तक आधा किलो दाल व आधा किलो दलिया दी जा रही। डीएम ने निर्देश दिए कि जिला स्तरीय अधिकारी भ्रमण में आंगनबाड़ी केंद्रों व उनमें वितरित किए जाने वाले पोषाहार वितरण की जांच करके आख्या भेजें।

डीएम ने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी परिषदीय विद्यालयों को गोद ले। बीएसए अभियान चलाकर सुनिश्चित कराएं कि ऐसा कोई विद्यालय ना हो जिसमें फर्श कच्ची हो। हर विद्यालय में प्राथमिकता पर बाउंड्री वाल बनवाएं। डीएम के पूछने पर बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत ने बताया कि सभी नवनियुक्त शिक्षकों के लंबित एरियर का भुगतान कर दिया गया। स्कूलों में हाजरी पर फोकस करें। डीएम के पूछने पर सहा. श्रमायुक्त डॉ एमके पांडेय ने बताया कि ई-श्रम पंजीयन में ज़िले में अबतक 18 लाख 46 हजार के सापेक्ष 18 लाख 42 हजार 206 लोगों का पंजीयन हो चुका।

बैठक में पीएम आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा, पीएम ग्राम सड़क योजना, सामुदायिक शौचालय, पंचायत घर, ग्राम निधि भुगतान, सीएम कन्या सुमंगला योजना उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, सीएम नारी सम्मान योजना, ऑपरेशन कायाकल्प सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की एवं संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।

इनकी रही मौजूदगी
बैठक में सीडीओ अनिल सिंह, डीएफओ संजय विश्वास, पीडी केके पांडेय, डीडीओ अरविंद कुमार, एसीएमओ अश्वनी, डॉ अनिल कुमार गुप्ता, डॉ वीसी पंत, डीएसटीओ राजेश कुमार सिंह, डीसीमनरेगा प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, बीएसए लक्ष्मी कांत पांडेय सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

धौरहरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी.. 5 करोड़ की अष्टधातु की विष्णु भगवान की मूर्ति बरामद, दो गिरफ्तार

ग्राम पंचायत शैलगांव में हाईटेक तरीके से हो रहा सर्वांगीण विकास कार्य

थाना खीरी पुलिस ने चंदीदीनपुरवा गोली कांड के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद