"विजय मिश्र द्वारा लिखी 05 पुस्तको का विमोचन-रोमी साहनी"


अजीत मिश्रा,,,
पलिया/निघासन खीरी। विधायक रोमी साहनी ने विजय मिश्र 'विजय' द्वारा लिखी गई पांच पुस्तकों का विगत दिवस किया विमोचन। नगर के प्रमुख कवि एवं साहित्यकार विजय मिश्र 'विजय' द्वारा प्रतीक्षारत पुस्तके जिसमे मातृभूमि,मां,बेटी,प्रायश्चित,मातृत्व का हुआ विमोचन। 
विधायक रोमी साहनी, उपजिलाधिकारी अमरेश मौर्या,ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र शुक्ला,सांसद प्रतिनिधि दीपक तलवार,पलिया कोतवाल सैयद मोहम्मद अब्बास,राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य सूर्य प्रकाश शुक्ला सहित कई मंचासीन अतिथियों ने किया विमोचन।नगर व क्षेत्र के प्रबुद्ध जागरुक एवं सामाजिक व व्यापारिक संस्थाओं से जुड़े सम्मानित लोगो के बीच हुआ विमोचम।

Comments

Popular posts from this blog

थाना खीरी पुलिस ने चंदीदीनपुरवा गोली कांड के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद

थाना फरधान पुलिस ने चोरी के मामले से े सम्बंधित वारंटी अभियुक्त मोरध्वज पुत्र सोहन को गिरफ्तार किया गया

फ़रधान पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अपराधी को अवैध तमंचे के साथ पकड़ा