Posts

Showing posts from March, 2022

'विदाई कार्यक्रम वि० क्षेत्र-निघासन-खीरी के कम्पोजिट विद्यालय नौरंगाबाद में रखा गया"

Image
होलीराम,,,, विद्यालय में विदाई समारोह को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। सिंगाही खीरी। ब्लाक निघासन की ग्राम पंचायत नौरंगाबाद के कम्पोजिट स्कूल (1-8) में बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाया गया जिसमे ग्राम पंचायत प्रधान,व वि० क्षेत्र-निघासन-खीरी के उच्च प्राथमिक विद्यालय फरदहिया के प्रधानाचार्य सहित अनेक अतिथि गण की मौजूदगी में विद्यालय के कक्षा आठ के बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के बारे में प्रमुख बातों को बताते हुए कार्ड वितरित किये।  विद्यालय परिसर में पुराने सत्र की समाप्ति के साथ ही नए सत्र का प्रारंभ एक अप्रैल से होने के कारण गुरुवार 31 मार्च को  कक्षा  8 की विदाई का कार्यक्रम वि० क्षेत्र-निघासन-खीरी के कम्पोजिट विद्यालय नौरंगाबाद में रखा गया कार्यक्रम को मां सरस्वती की पूजा वंदना व ज्योति जला कर चालू किया गया तथा आए हुए मुख्य अतिथियों को माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बी ओ ओमकार सिंह को आना था लेकिन किसी कारण बस वो न आ पाए जिससे कार्यक्रम बिना उनकी मौजूदगी के ही सम्पन्न हुआ।   बी ओ ओमकार सिंह की गैरमौजूदगी में ही कार्य

"मॉडिफाई साइलेंसर बुलेट की चेकिंग की गई": निर्मलजीत यादव

Image
जमील अहमद,,सुनील पाण्डेय 35 वाहनों का किया चालान: यातायात पुलिस लखीमपुर खीरी। आज दिनांक 30.03.2022 को यातायात पुलिस खीरी द्वारा ओवर ब्रिज रेलवे स्टेशन के पास मॉडिफाई साइलेंसर बुलेट की चेकिंग की गई।  जिसमें एक बुलेट का साइलेंसर निकलवाया गया साथ ही पलिया बस अड्डा के पास बिना लाइट जलाए ई रिक्शा के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए यह भी समझाया गया कि भविष्य में रात्रि में बिना लाइट जलाएं ई-रिक्शा मिलने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी चेकिंग के दौरान यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 35 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

1 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं खरीद

Image
जमील अहमद,, इरफान खान जीरो टॉलरेंस पर होगी गेहूं खरीद : एडीएम लखीमपुर खीरी 30 मार्च। खीरी में शत-प्रतिशत पंजीकरण के आधार पर किसानों से गेहूं की खरीद होगी। पूरी खरीद प्रक्रिया जीरो टॉलरेंस पर चलेगी। यदि कहीं भी क्रय एजेंसी की अनियमितता मिली तो संबंधित क्रय एजेंसी के जिला प्रबंधक पर एफआईआर दर्ज होगी। उक्त उदगार जिला खरीद अधिकारी/एडीएम संजय कुमार सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट  में गेहूं खरीद 2022-23 की कार्यशाला में कही। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि गेहूं खरीद एक अप्रैल से प्रारंभ होकर 15 जून तक चलेगी। गेहूं का समर्थन मूल्य ₹2015 प्रति कुंतल नियत है। केंद्र खुलने का समय सुबह 09 बजे से सायं छह बजे तक है। केंद्र रविवार एवं राजपत्रित अवकाश को छोड़कर प्रत्येक दिवस खुलेंगे। केंद्र पर गेहूं खरीद के लिए दो इलेक्ट्रॉनिक कांटा, एक नमी मापक यंत्र, विनोइंग फैन, पावर डस्टर छलना जरूर रखे जाएंगे। केंद्र पर लगाए गए बैनर में संपूर्ण विवरण स्पष्ट एवं बड़े बड़े अक्षरों में अंकित हों। बैनर पर टोल फ्री नंबर 18001800150 बड़े बड़े अक्षरों में अंकित रहेगा। गेहूं खरीद इ

"पत्रकारों का सम्मान और सुरक्षा सर्वोपरि - एसीपी, लखनऊ"

Image
जमील अहमद,, "इमरान खान" पत्रकार उत्पीडन का कोई मामला आता है  हमारे संज्ञान में तो त्वरित कार्रवाई की जाएगी,,और दोषी को जेल भेजा जाएगा। साथ ही उन्होंने इस बात लखनऊ पत्रकारों की सुरक्षा और पुलिस  प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करने के विषय पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (उप्र) लखनऊ मंडल के अध्यक्ष अतुल कपूर तथा लखनऊ जनपद के जिला अध्यक्ष अमित पांडेय ने एसीपी अनिल कुमार मिश्रा से हजरतगंज स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय में भेंट वार्ता की। एसीपी ने स्पष्ट किया कि पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान सर्वोपरि है। यदि कहीं पत्रकार उत्पीडन का कोई मामला आता है तो हमारे संज्ञान में लाएं। त्वरित कार्रवाई की जाएगी और दोषी को जेल भेजा जाएगा। साथ ही उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्ति की कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा पुलिस और प्रशासन के बीच समन्वय रखने के उद्देश से पहल की गई है। उन्होंने कहा कि वह अपने अधीनस्थ अधिकारियों को भी इस बात की प्रेरणा देंगे कि वह पत्रकारों से सम्मानजनक व्यवहार करें तथा परस्पर सूचनाओं का आदान प्रदान करते रहे। साथ ही कतिपय मामलों में यदि आवश्यकता प्रतीत हो तो

डीएम ने दिया मंत्र "हारेगा टीबी-जीतेगा खीरी"

Image
जमील अहमद-//-सुनील पांडेय "डीएम ने दिया मंत्र "हारेगा टीबी-जीतेगा खीरी" "डीएम ने दिया मंत्र "हारेगा टीबी-जीतेगा खीरी" " ग्रसित बच्चों को ले गोद, दिलाए टीबी से मुक्ति : अल्पना लखीमपुर खीरी 24 मार्च। विश्व क्षय रोग दिवस पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत भव्य कार्यक्रम व कार्यशाला हुई। राजधानी लखनऊ में उप्र की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा व सुना। कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती अल्पना सिंह ने मिलकर किया। कार्यक्रम की शुरुआत में सीएमओ डॉ शैलेंद्र भटनागर ने कार्यक्रम की आवश्यकता, प्रासंगिकता बताते हुए कार्यशाला का उद्देश्य टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य एवं क्षय रोग का वर्तमान परिदृश्य पर अपने विचार रखे।  कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती अल्पना सिंह ने लोगों से आवाहन करते हुए कहा कि टीबी से ग्रसित बच्चों को गोद लेकर उन्हें इससे मुक्ति दिलाएं। अन्य लोगों को

फूलबेहड़ पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार

Image
 जमील अहमद,,,,, फूलबेहड़ पुलिस द्वारा वारंटी गिरफ्तार लखीमपुर खीरी। फूलबेहड़ पुलिस द्वारा एक वारण्टी अभियुक्त अर्जुन पुत्र बसन्त लाल निवासी ग्राम झखरा मजरा सिसौरा थाना फूलबेहड जिला खीरी सम्बन्धित मुकदमा धारा 354 आईपीसी को एक अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ  ग्राम श्रीनगर थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी से गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 69/2022 धारा शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर वारण्टी अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु थाना स्थानीय से भेजा गया।

फूलबेहड़ पुलिस द्वारा, षडयंत्र कर फायरिंग कराने की घटना के वांछित अभियुक्त जसप्रीत सिंह को किया गिरफ्तार

Image
जमील अहमद/सुनील पाण्डेय,,,,,, लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी, संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 05.03.2022 को थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 22/22 धारा 307/120B भादवि में वांछित अभियुक्त जसप्रीत सिंह पुत्र गुलजार सिंह निवासी ग्राम दाउदपुर थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी को ग्राम बसैगापुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध देशी तंमचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया जिसके संबंध में थाना फूलबेहड़ पर मु0अ0सं0 60/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय भेजा गया।   गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण जसप्रीत सिंह पुत्र गुलजार सिंह निवासी ग्राम दाउदपुर थाना फूलबेहड़ जिला खीरी बरामदगी का विवरण 1. 01 अदद अवैध देशी तंमचा 315 बोर 2. 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 60/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम 1- उ0नि0 संजीव कुमार, थाना फूलबेहड़  2- उ0

ब्रेक द बायस" इवेंट का हुआ भव्य शुभारंभ, बड़ी संख्या में जुड़ी बालिकाएं-महिलाएं

Image
सुनील पाण्डेय/जमील अहमद लखीमपुर खीरी 05 मार्च। शनिवार को जनपद खीरी में "ब्रेक द बायस" सोशल मीडिया इवेंट का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें जिले की बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बालिकाएं वर्चुअल जुड़ी। यह इवेंट रविवार को भी चलेगा। इस इवेंट में महिलाएं व बालिकाएं ब्रेक द बॉयस सिंबल दिखाकर फोटो शेयर कर रही। शनिवार को अभियान के प्रथम दिवस जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार निगम के निर्देश पर महिला शक्ति केंद्र के टीम ने महिला कल्याण अधिकारी आर्यमित्र बिष्ट के नेतृत्व में "ब्रेक द बायस" सोशल मीडिया इवेंट का आयोजन हुआ।  इस सोशल मीडिया इवेंट "ब्रेक द बॉयस" में ऐसी महिलाओं को सम्मिलित किया गया, जो समाज की रूढ़ियों/पूर्वाग्रहों से संघर्ष कर आगे सफल जीवनयापन कर रही हैं और दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत है, वे स्वयं या उनके संबंध में आमजन को अवगत कराने के लिए हैशटैग # ब्रेक द बायस # सोशल मीडिया कैंपेन संचालित किया गया। उक्त कार्यक्रम में गांव कस्बों व शहरों में पुरुष परक सोचे जाने वाले कार्यों में अपनी पहचान बनाने वाली महिलाओं रूढ़ीवादी परंपराओं को पीछे छोड़ दूसरों

सीडीओ ने मतगणना कर्मियों को समझाई बारीकियां

Image
सुनील पाण्डेय, जमील अहमद डीएस कॉलेज में हुआ मतगणना कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण सीडीओ ने मतगणना कर्मियों को समझाई बारीकियां लखीमपुर खीरी 05 मार्च। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को लेकर 10 मार्च को होने वाली मतगणना के लिए शनिवार को मतगणना कार्मिकों का पहला प्रशिक्षण सत्र धर्म सभा इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ। इस प्रशिक्षण में 620 मतगणना कार्मिक उपस्थिति रहे। वही 04 मतगणना कार्मिक समेत एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनुपस्थित रहा। सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि मतगणना कार्मिकों के कंधों पर अहम जिम्मेदारी है, जिसका कुशलतापूर्वक निर्वहन करें। मास्टर ट्रेनरों ने जो प्रशिक्षण मतगणना के लिए दिया है उसे सही से समझ लें और उसका ध्यान रखें। मतगणना को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि मा. भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पूर्णतया अनुपालन करते हुए मतगणना को सकुशल संपन्न कराएं। उन्होंने बताया कि मतगणना कार्मिकों का दूसरा प्रशिक्षण 09 मार्च को डीएस कॉलेज में ही आयोजित होगा। वहीं पीडी केके पांडेय ने प्रोजेक्टर के

प्रत्याशी नहीं बना सकेंगे आपराधिक छवि वालो को मतगणना एजेंट, डीएम ने जारी किया फरमान

Image
जमील अहमद / सुनील पाण्डेय,,,,, मतगणना कार्मिक ड्यूटी का हुआ प्रथम रेंडमाइजेशन लखीमपुर खीरी 02 मार्च। विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए लगाए गए कार्मिकों की ड्यूटी का बुधवार को एनआईसी में जिला निर्वाचन अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता, सीडीओ अनिल कुमार सिंह की मौजूदगी में पहला रेंडमाइजेशन हुआ। जिले में विधानसभा चुनाव की मतगणना कृषि उत्पादन मंडी समिति राजापुर परिसर में कराई जाएगी। मतगणना के लिए मंडी समिति परिसर में प्रत्येक विधानसभा में रिजर्व सहित 78-78 कार्मिक मतगणना में लगाए गए हैं। प्रत्येक विधानसभा में मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाई गई। जिनपर मतगणना का कार्य संपादित होगा। बुधवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में मतगणना कार्मिकों की ड्यूटी का रेंडमाइजेशन किया गया। मतगणना कार्मिक ड्यूटी के अभी दो ओर रेंडमाइजेशन किए जाएंगे। दूसरा रेंडमाइजेशन प्रेक्षक की मौजूदगी में होगा। अंतिम रेंडमाइजेशन मतगणना के दिन सुबह के समय होगा। रेंडमाइजेशन प्रक्रिया में इनकी रही मौजूदगी : जिला सूचना एवं विज्ञान केंद्र में फर्स्ट रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के दौरान सीडीओ,प