'विदाई कार्यक्रम वि० क्षेत्र-निघासन-खीरी के कम्पोजिट विद्यालय नौरंगाबाद में रखा गया"
होलीराम,,,, विद्यालय में विदाई समारोह को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। सिंगाही खीरी। ब्लाक निघासन की ग्राम पंचायत नौरंगाबाद के कम्पोजिट स्कूल (1-8) में बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाया गया जिसमे ग्राम पंचायत प्रधान,व वि० क्षेत्र-निघासन-खीरी के उच्च प्राथमिक विद्यालय फरदहिया के प्रधानाचार्य सहित अनेक अतिथि गण की मौजूदगी में विद्यालय के कक्षा आठ के बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के बारे में प्रमुख बातों को बताते हुए कार्ड वितरित किये। विद्यालय परिसर में पुराने सत्र की समाप्ति के साथ ही नए सत्र का प्रारंभ एक अप्रैल से होने के कारण गुरुवार 31 मार्च को कक्षा 8 की विदाई का कार्यक्रम वि० क्षेत्र-निघासन-खीरी के कम्पोजिट विद्यालय नौरंगाबाद में रखा गया कार्यक्रम को मां सरस्वती की पूजा वंदना व ज्योति जला कर चालू किया गया तथा आए हुए मुख्य अतिथियों को माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बी ओ ओमकार सिंह को आना था लेकिन किसी कारण बस वो न आ पाए जिससे कार्यक्रम बिना उनकी मौजूदगी के ही सम्पन्न हुआ। बी ओ ओमकार सिंह की गैरमौजूदगी में ही कार्य