'विदाई कार्यक्रम वि० क्षेत्र-निघासन-खीरी के कम्पोजिट विद्यालय नौरंगाबाद में रखा गया"

होलीराम,,,,
विद्यालय में विदाई समारोह को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।
सिंगाही खीरी। ब्लाक निघासन की ग्राम पंचायत नौरंगाबाद के कम्पोजिट स्कूल (1-8) में बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाया गया जिसमे ग्राम पंचायत प्रधान,व वि० क्षेत्र-निघासन-खीरी के उच्च प्राथमिक विद्यालय फरदहिया के प्रधानाचार्य सहित अनेक अतिथि गण की मौजूदगी में विद्यालय के कक्षा आठ के बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के बारे में प्रमुख बातों को बताते हुए कार्ड वितरित किये।
 विद्यालय परिसर में पुराने सत्र की समाप्ति के साथ ही नए सत्र का प्रारंभ एक अप्रैल से होने के कारण गुरुवार 31 मार्च को  कक्षा  8 की विदाई का कार्यक्रम वि० क्षेत्र-निघासन-खीरी के कम्पोजिट विद्यालय नौरंगाबाद में रखा गया कार्यक्रम को मां सरस्वती की पूजा वंदना व ज्योति जला कर चालू किया गया तथा आए हुए मुख्य अतिथियों को माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बी ओ ओमकार सिंह को आना था लेकिन किसी कारण बस वो न आ पाए जिससे कार्यक्रम बिना उनकी मौजूदगी के ही सम्पन्न हुआ।
 
बी ओ ओमकार सिंह की गैरमौजूदगी में ही कार्यक्रम को वि० क्षेत्र-निघासन-खीरी के उच्च प्राथमिक विद्यालय फरदहिया के प्रधानाचार्य व पूर्व बीआरसी बलविन्दर सिंह व ग्राम पंचायत नौरंगाबाद के प्रधान प्रतिनिधि यजुर्वेद अवस्थी(नेकू) के मौजूदगी में प्रारंभ कराते हुए, आये हुए मुख्यातिथियों का सम्मान करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया और कक्षा 8 उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के बारे में बताते हुए उन्हें परीक्षा फल वितरित किया गया।परीक्षा फल पाकर बच्चे बहुत ही प्रशन्नचित हुए, जिसमे प्रथम स्थान शुभम ,द्वितीय विकास व तृतीय अंकुल कुमार का रहा।आयोजन में यज्ञराज, ओमप्रकाश पाल, डॉ पौरुष कुमार गुप्ता, अध्यापक विकास अवस्थी ,गुलशन कुमार, ज्ञानेंद्र सिंह, सतीश दीक्षित, राम बेटी,राकेश मौर्य आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

धौरहरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी.. 5 करोड़ की अष्टधातु की विष्णु भगवान की मूर्ति बरामद, दो गिरफ्तार

ग्राम पंचायत शैलगांव में हाईटेक तरीके से हो रहा सर्वांगीण विकास कार्य

थाना खीरी पुलिस ने चंदीदीनपुरवा गोली कांड के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद