"मॉडिफाई साइलेंसर बुलेट की चेकिंग की गई": निर्मलजीत यादव

जमील अहमद,,सुनील पाण्डेय
35 वाहनों का किया चालान: यातायात पुलिस
लखीमपुर खीरी। आज दिनांक 30.03.2022 को यातायात पुलिस खीरी द्वारा ओवर ब्रिज रेलवे स्टेशन के पास मॉडिफाई साइलेंसर बुलेट की चेकिंग की गई।
 जिसमें एक बुलेट का साइलेंसर निकलवाया गया साथ ही पलिया बस अड्डा के पास बिना लाइट जलाए ई रिक्शा के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए यह भी समझाया गया कि भविष्य में रात्रि में बिना लाइट जलाएं ई-रिक्शा मिलने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी चेकिंग के दौरान यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 35 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

Comments

Popular posts from this blog

थाना खीरी पुलिस ने चंदीदीनपुरवा गोली कांड के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद

थाना फरधान पुलिस ने चोरी के मामले से े सम्बंधित वारंटी अभियुक्त मोरध्वज पुत्र सोहन को गिरफ्तार किया गया

फ़रधान पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अपराधी को अवैध तमंचे के साथ पकड़ा