सीडीओ ने मतगणना कर्मियों को समझाई बारीकियां

सुनील पाण्डेय, जमील अहमद
डीएस कॉलेज में हुआ मतगणना कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण
सीडीओ ने मतगणना कर्मियों को समझाई बारीकियां

लखीमपुर खीरी 05 मार्च। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को लेकर 10 मार्च को होने वाली मतगणना के लिए शनिवार को मतगणना कार्मिकों का पहला प्रशिक्षण सत्र धर्म सभा इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ। इस प्रशिक्षण में 620 मतगणना कार्मिक उपस्थिति रहे। वही 04 मतगणना कार्मिक समेत एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनुपस्थित रहा।
सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि मतगणना कार्मिकों के कंधों पर अहम जिम्मेदारी है, जिसका कुशलतापूर्वक निर्वहन करें। मास्टर ट्रेनरों ने जो प्रशिक्षण मतगणना के लिए दिया है उसे सही से समझ लें और उसका ध्यान रखें। मतगणना को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि मा. भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पूर्णतया अनुपालन करते हुए मतगणना को सकुशल संपन्न कराएं। उन्होंने बताया कि मतगणना कार्मिकों का दूसरा प्रशिक्षण 09 मार्च को डीएस कॉलेज में ही आयोजित होगा।

वहीं पीडी केके पांडेय ने प्रोजेक्टर के जरिए सभी मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि प्रशिक्षण को बार-बार ग्रहण करें व जो भी बातें समझ में न आए उसको दोबारा मास्टर ट्रेनरों से अवश्य पूछे व प्रशिक्षण लें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का सही प्रकार से पालन किया जाए व प्रत्येक विधानसभा वार 14-14 टेबल लगाई गई हैं, जिसमें मतगणना की जाएगी। सभी मतगणना कार्मिक समय पर पहुंच कर मतगणना को कुशल तरीके से संपन्न कराएंगे। मतगणना कार्मिक संबंधित आरओ के दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य करेंगे।

मास्टर ट्रेनर्स ने सभी कार्मिकों को मतगणना का विधिवत प्रशिक्षण दिया। उन्होंने मतगणना की सभी बारीकियों को रेखांकित करके कार्मिकों को प्रशिक्षित किया। बताते चलें कि ईवीएम मतगणना के लिए प्रत्येक काउंटिंग पार्टी में एक माइक्रो ऑब्जर्वर, एक काउंटिंग सुपरवाइजर, एक काउंटिंग असिस्टेंट और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को शामिल है।

इस मौके पर पीडी केके पांडेय, डीडीओ अरविंद कुमार, बीएसए डॉ लक्ष्मी कांत पांडेय सहित सभी रिटर्निंग ऑफिसर राजेश कुमार, अविनाश चंद्र मौर्य, पंकज श्रीवास्तव, विनीत उपाध्याय, विधेश, धीरेंद्र सिंह, श्रद्धा सिंह, डॉ अमरेश कुमार मौर्य मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

धौरहरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी.. 5 करोड़ की अष्टधातु की विष्णु भगवान की मूर्ति बरामद, दो गिरफ्तार

ग्राम पंचायत शैलगांव में हाईटेक तरीके से हो रहा सर्वांगीण विकास कार्य

थाना खीरी पुलिस ने चंदीदीनपुरवा गोली कांड के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद