Posts

Showing posts from December, 2022

एक बार फिर सुर्खियों में आया धौरहरा का रामनगर लहबड़ी गांव

Image
रिपोर्ट--जमील अहमद "पुलिस पकड़ने गई हिस्ट्रीशीटर अपराधी की हुई मौत, परिजनों का आरोप पुलिस पिटाई से हुई मौत और पुलिस का कहना गिरने से हुई मौत" लखीमपुर--खीरी। कोतवाली धौरहरा क्षेत्र का रामनगर लहबड़ी गाँव किसी न किसी घटना को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहता है रविवार को एक बार फिर रामनगर लहबड़ी गाँव चर्चाओ में आ गया ज़ब कोतवाली धौरहरा की पुलिस एक पुराने हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने उसके घर पर पहुँची पुलिस को देखकर भागने के दौरान गिरने से हिस्ट्रीशीटर की मौत हो गई।  बताया जाता है की मृतक सत्तार पुत्र टेनी 2017 में लहबड़ी गाँव में हुई दर्जनों गौवंशो  की हत्या में दर्ज हुए मुकदमे में हिस्ट्री शीटर था उसी की तलाश में पुलिस रविवार को दिन में उसके घर गई थी। पुलिस को देखकर सत्तार घर के पिछले दरवाजे से भाग निकला ज़ब पुलिस ने उसका पीछा किया तों वाह ठोकर लगने से गिर गया और गिरने से उसकी अचानक मौत हो गई। सत्तार की मौत से गुस्साए परिजनों संग ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिससे एक पुलिस कर्मी हमले में घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर सीओ धौरहरा पीपी सिंह, कोतवाल धौरहरा विवेक उपा

''तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार चाचा भतीजे की हुई मौत''

Image
रिपोर्ट--जमील अहमद,,,,, लखीमपुर  खीरी - नीमगॉव थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेहजम मैगलगंज मार्ग पर ग्राम अमघट के पास बम्भनाबाद मोड़ पर तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर और अनियंत्रित होकर खाई में जा घुसी, बस की टक्कर से बाईकसवार की मौके पर हुई मौत वही दूसरे की जिला अस्पताल मे इलाज के दौरान हुई मौत। जानकारी के अनुसार मैगलगंज से आ रही बस तेज रफ्तार से लखीमपुर की तरफ जा  रही थी। वही बम्भनाबाद मोड़ पर दो बाईक सवार जो बम्भनाबाद से आ रहे थे वही पर बस ने जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाईक बस के नीचे घुस गयी  टक्कर इतनी तेज थी कि बाईकसवार कालीचरण पुत्र श्यामलाल उम्र 42 वर्ष निवासी लालहनपुर की मौके पर ही मौत हो गयी वही दूसरा उसका चाचा पुतानलाल पुत्र गुरदीन गम्भीर रूप से घायल हो गए घायल युवक की इलाज के दौरान जिला अस्पताल मे मृत्यु हो गई । घटना की सूचना पर नीमगाँव पुलिस व बेहजम चौकी इंचार्ज साहबलाल दीवान अरुण कुशवाहा अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर 108 एम्बुलेंस से सीएचसी बेहजम भेजवाया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल एमसीएच विंग

पार्टियों में आयोजन स्थल पर मदिरा उपयोग के लिए लेना होगा अकेजनल बार (एफएल-11) अनुज्ञापन : डीएम

"जमील अहमद" अनुज्ञापन लिए बिना मदिरा पान की सुविधा उपलब्ध कराना एक दण्डनीय अपराध लखीमपुर खीरी 24 दिसंबर। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए कहा कि नववर्ष के उत्सव पार्टी आदि के आयोजन स्थल पर मदिरा उपभोग करने पर अकेजनल बार (एफ0एल0-11) अनुज्ञापन प्राप्त करना जरूरी है।  उन्होंने बताया कि अनुज्ञापन प्राप्त किये बिना मदिरा पान की सुविधा उपलब्ध कराना एक दण्डनीय अपराध है, इसके लिए नियमों में कारावास व जुर्माने का प्रावधान है। परिसर में समारोह/आयोजन कार्यक्रम के दौरान मद्य सेवियों द्वारा सामूहिक रूप से मदिरा सेवन की संभावना बनी रहती है। आबकारी विभाग से निर्धारित शुल्क जमा कर एफएल-11 अनुज्ञापन प्राप्त किये बिना मदिरा पान करना अथवा एफ0एल0-11 अनुज्ञापन पर अंकित मदिरा से भिन्न किसी भी प्रकार की मदिरा का उपभोग संयुक्त प्रान्त आबकारी 1910 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत दण्डनीय होगा। इसके लिए आयोजक व आयोजन अधिनियम स्थल के स्वामी संयुक्त रूप से पृथक-पृथक उत्तरदायी होगा।

"थाना खीरी पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त मुठभेड़ में शातिर अभियुक्त गिरफ्तार"

Image
""जमील अहमद"" लखीमपुर खीरी। स्वाट टीम व थाना खीरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा, जनपद खीरी के विभिन्न थानों पर पंजीकृत अभियोगों में वांछित शातिर अभियुक्त सैदुल अंसारी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। बताते चलें एसपी खीरी संजीव सुमन के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 02 दिसंबर 2022 को स्वाट टीम व थाना खीरी पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना धौरहरा पर पंजीकृत अभियोग 587-22 धारा 307 भादवि में वांछित अभियुक्त सैदुल अंसारी पुत्र इकबाल द्वारा चलाए जा रहे चोरी के मोबाइल से प्राप्त लोकेशन के आधार पर सैदुल उपरोक्त की घेराबंदी की गई, इसी बीच सैदुल द्वारा अपने अवैध तमंचे से फायर करके भागने का प्रयास किया गया, जिसमें एसओजी टीम व थाना खीरी पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के दौरान सैदुल के बायें पैर में गोली लग गई। जिसे उपचार हेतु पुलिस हिरासत में जिला अस्पताल ले जाया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा व खोखा कारतूस बरामद हुआ है, जिसक