एक बार फिर सुर्खियों में आया धौरहरा का रामनगर लहबड़ी गांव
रिपोर्ट--जमील अहमद "पुलिस पकड़ने गई हिस्ट्रीशीटर अपराधी की हुई मौत, परिजनों का आरोप पुलिस पिटाई से हुई मौत और पुलिस का कहना गिरने से हुई मौत" लखीमपुर--खीरी। कोतवाली धौरहरा क्षेत्र का रामनगर लहबड़ी गाँव किसी न किसी घटना को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहता है रविवार को एक बार फिर रामनगर लहबड़ी गाँव चर्चाओ में आ गया ज़ब कोतवाली धौरहरा की पुलिस एक पुराने हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने उसके घर पर पहुँची पुलिस को देखकर भागने के दौरान गिरने से हिस्ट्रीशीटर की मौत हो गई। बताया जाता है की मृतक सत्तार पुत्र टेनी 2017 में लहबड़ी गाँव में हुई दर्जनों गौवंशो की हत्या में दर्ज हुए मुकदमे में हिस्ट्री शीटर था उसी की तलाश में पुलिस रविवार को दिन में उसके घर गई थी। पुलिस को देखकर सत्तार घर के पिछले दरवाजे से भाग निकला ज़ब पुलिस ने उसका पीछा किया तों वाह ठोकर लगने से गिर गया और गिरने से उसकी अचानक मौत हो गई। सत्तार की मौत से गुस्साए परिजनों संग ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिससे एक पुलिस कर्मी हमले में घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर सीओ धौरहरा पीपी सिंह, कोतवाल धौरहरा विवेक उपा