एक बार फिर सुर्खियों में आया धौरहरा का रामनगर लहबड़ी गांव

रिपोर्ट--जमील अहमद
"पुलिस पकड़ने गई हिस्ट्रीशीटर अपराधी की हुई मौत, परिजनों का आरोप पुलिस पिटाई से हुई मौत और पुलिस का कहना गिरने से हुई मौत"
लखीमपुर--खीरी। कोतवाली धौरहरा क्षेत्र का रामनगर लहबड़ी गाँव किसी न किसी घटना को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहता है रविवार को एक बार फिर रामनगर लहबड़ी गाँव चर्चाओ में आ गया ज़ब कोतवाली धौरहरा की पुलिस एक पुराने हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने उसके घर पर पहुँची पुलिस को देखकर भागने के दौरान गिरने से हिस्ट्रीशीटर की मौत हो गई। 
बताया जाता है की मृतक सत्तार पुत्र टेनी 2017 में लहबड़ी गाँव में हुई दर्जनों गौवंशो  की हत्या में दर्ज हुए मुकदमे में हिस्ट्री शीटर था उसी की तलाश में पुलिस रविवार को दिन में उसके घर गई थी। पुलिस को देखकर सत्तार घर के पिछले दरवाजे से भाग निकला ज़ब पुलिस ने उसका पीछा किया तों वाह ठोकर लगने से गिर गया और गिरने से उसकी अचानक मौत हो गई। सत्तार की मौत से गुस्साए परिजनों संग ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिससे एक पुलिस कर्मी हमले में घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर सीओ धौरहरा पीपी सिंह, कोतवाल धौरहरा विवेक उपाध्याय सहित भारी पुलिस फोर्स पहुँच गया। घटना पुरे इलाके में आग की तरह फैल गई पूरा गाँव इक्क्ठा हो गया पुलिस और परिजनों में शव को उठाने को लेकर नोक झोक हो गई परिजन शव को उठाने न देने पर अड़े गए। वही सूचना पाकर एसपी खीरी संजीव सुमन मौके पर पहुँच गए। और परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा है फिलहाल समाचार लिखे जाने तक। 

 "घटना के संबंध में जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो क्षेत्राधिकारी धौरहरा का स्विच ऑफ रहा मोबाइल, व इंस्पेक्टर विवेक उपाध्याय का नहीं उठा फोन"

'हालांकि पुलिस सूत्रों का कहना है पुराना अपराधी था उसको पकडऩे जब पुलिस गयी तो वह भागा किसी चीज से टकरा कर गिरने से मौत हो गई"

Comments

Popular posts from this blog

धौरहरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी.. 5 करोड़ की अष्टधातु की विष्णु भगवान की मूर्ति बरामद, दो गिरफ्तार

ग्राम पंचायत शैलगांव में हाईटेक तरीके से हो रहा सर्वांगीण विकास कार्य

थाना खीरी पुलिस ने चंदीदीनपुरवा गोली कांड के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद