''तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार चाचा भतीजे की हुई मौत''

रिपोर्ट--जमील अहमद,,,,,
लखीमपुर  खीरी - नीमगॉव थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेहजम मैगलगंज मार्ग पर ग्राम अमघट के पास बम्भनाबाद मोड़ पर तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर और अनियंत्रित होकर खाई में जा घुसी, बस की टक्कर से बाईकसवार की मौके पर हुई मौत वही दूसरे की जिला अस्पताल मे इलाज के दौरान हुई मौत।
जानकारी के अनुसार मैगलगंज से आ रही बस तेज रफ्तार से लखीमपुर की तरफ जा  रही थी। वही बम्भनाबाद मोड़ पर दो बाईक सवार जो बम्भनाबाद से आ रहे थे वही पर बस ने जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाईक बस के नीचे घुस गयी  टक्कर इतनी तेज थी कि बाईकसवार कालीचरण पुत्र श्यामलाल उम्र 42 वर्ष निवासी लालहनपुर की मौके पर ही मौत हो गयी वही दूसरा उसका चाचा पुतानलाल पुत्र गुरदीन गम्भीर रूप से घायल हो गए घायल युवक की इलाज के दौरान जिला अस्पताल मे मृत्यु हो गई । घटना की सूचना पर नीमगाँव पुलिस व बेहजम चौकी इंचार्ज साहबलाल दीवान अरुण कुशवाहा अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर 108 एम्बुलेंस से सीएचसी बेहजम भेजवाया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल एमसीएच विंग ओयल रेफर कर दिया ।
वहीं भयंकर एक्सीडेंट के चलते कई बस सवार यात्रियों को चोटें आई हैं जिसमे उर्मिला पत्नी जसकरनलाल निवासी इमलिया जिला सीतापुर गम्भीर रूप से घायल हो गई ! बस चालक की सूझबूझ के चलते बस गहरी खाई में नही पलटी नही तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था और जनहानि हो सकती थी इस बस दुर्घटना के चलते सैकड़ों लोगों का हुजूम लग गया और रोड जाम हो गई पुलिस ने यातायात को सुचारू रूप से चालू करवाया।

थाना क्षेत्र में मैगलगंज की तरफ से आ रही बस ने बम्भनाबाद मोड़ के पास मोटरसाइकिल बिक्की में टक्कर मार दिया जिसमें मछली मार कर वापस जा रहे चाचा भतीजे दोनों की मौत हो गई।

"अवधेश यादव" 
इंस्पेक्टर नीमगांव

Comments

Popular posts from this blog

धौरहरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी.. 5 करोड़ की अष्टधातु की विष्णु भगवान की मूर्ति बरामद, दो गिरफ्तार

ग्राम पंचायत शैलगांव में हाईटेक तरीके से हो रहा सर्वांगीण विकास कार्य

थाना खीरी पुलिस ने चंदीदीनपुरवा गोली कांड के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद