"थाना खीरी पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त मुठभेड़ में शातिर अभियुक्त गिरफ्तार"
""जमील अहमद""
लखीमपुर खीरी। स्वाट टीम व थाना खीरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा, जनपद खीरी के विभिन्न थानों पर पंजीकृत अभियोगों में वांछित शातिर अभियुक्त सैदुल अंसारी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया।
बताते चलें एसपी खीरी संजीव सुमन के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 02 दिसंबर 2022 को स्वाट टीम व थाना खीरी पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना धौरहरा पर पंजीकृत अभियोग 587-22 धारा 307 भादवि में वांछित अभियुक्त सैदुल अंसारी पुत्र इकबाल द्वारा चलाए जा रहे चोरी के मोबाइल से प्राप्त लोकेशन के आधार पर सैदुल उपरोक्त की घेराबंदी की गई, इसी बीच सैदुल द्वारा अपने अवैध तमंचे से फायर करके भागने का प्रयास किया गया, जिसमें एसओजी टीम व थाना खीरी पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के दौरान सैदुल के बायें पैर में गोली लग गई। जिसे उपचार हेतु पुलिस हिरासत में जिला अस्पताल ले जाया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा व खोखा कारतूस बरामद हुआ है, जिसके सम्बन्ध में थाना खीरी पर मु0अ0सं0 586-22 धारा आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध जनपद खीरी के विभिन्न थानों पर चोरी, आर्म्स एक्ट, हत्या करने के प्रयास से सम्बन्धित अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
सैदूल अंसारी पुत्र इकबाल नि0 ग्राम महाराजनगर थाना धौरहरा जनपद खीरी
"बरामदगी"
01 अदद अवैध तमचां 315 बोर
02 अदद जिन्दा व खोखा कारतूस 315 बोर
01 अदद चोरी का मोबाइल फोन (वीवो कम्पनी)
चोरी के 1,600 रुपये
"गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम"
1-थानाध्यक्ष खीरी पंकज त्रिपाठी,
2-चौकी प्रभारी नकहा अजीत कुमार सिंह,
3- कस्बा चौकी प्रभारी प्रेमचंन्द
सहित पुलिस टीम एवं क्राइम ब्रांच।
Comments
Post a Comment