थानाध्यक्ष पसगवां रविंद्र सोनकर ने नहर में स्वयं चलांग लगाकर बचाई पांच युवकों की जान, एक की मौत


लखीमपुर खीरी। थाना पसगवां  क्षेत्र के अजीतपुर में शारदा नहर में नहाने गए 6 किशोर डूबने लगे। 
सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी रविंद्र सोनकर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नहर में छलांग लगा दी। उनकी सूझबूझ से 5 किशोरों की जान बच गई। हालांकि एक किशोर की डूबने से मौत हो गई।
थाना क्षेत्र के ग्राम खरगापुर निवासी धर्मेंद्र कुमार (18) पुत्र राम किशुन राठौर, वीरू, रवि, सचिन, सरोज, अगम सोमवार को सुबह ई-रिक्शा पर सवार होकर पसगवां के निकट शारदा नहर की झाल में नहाने गए थे। सभी युवक नहर में नहा रहे थे। इसी दौरान धर्मेंद्र कुमार का पैर फिसल गया और 
वह गहरे पानी में चला गया। अन्य युवकों ने उसके परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। नहर में डूबे युवक धर्मेंद्र कुमार की तलाश में थाना प्रभारी रविंद्र सोनकर, सिपाही शाहरुख, ग्राम चौकीदार शिव सिंह व कुछ ग्रामीण गोताखोर थाना प्रभारी के साथ नहर में कूद पड़े।
ये लोग रस्सी के सहारे धर्मेंद्र को पानी से बाहर निकाल लाए, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। युवक को सीएचसी पसगवां लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया।
पसगवां थाना प्रभारी रविंद्र सोनकर ने बताया- नहर में नहाने गए थे। जिनमें एक युवक धर्मेंद्र पुत्र रामकिशुन राठौर नहाते समय डूब गया है। सूचना पर मैं थाना इंचार्ज मय फोर्स मौके पर पहुंचा। मौके पर कोई तैरने वाला व्यक्ति नहीं था। तो वह स्वयं नहर में तैर कर डूबे बच्चों को बाहर निकाला।

Comments

Popular posts from this blog

थाना खीरी पुलिस ने चंदीदीनपुरवा गोली कांड के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद

थाना फरधान पुलिस ने चोरी के मामले से े सम्बंधित वारंटी अभियुक्त मोरध्वज पुत्र सोहन को गिरफ्तार किया गया

फ़रधान पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अपराधी को अवैध तमंचे के साथ पकड़ा