दोस्त ने कुल्हाड़ी से काटकर की दोस्त की हत्य,ा जॉच में जुटी पुलिस
गोला गोकर्णनाथ के भैठिया गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपने दोस्त की कुल्हाड़ी से
जानकारी के अनुसार घटना बुधवार सुबह करीब 10 बजे की है। जाहिद और उसका दोस्त अशोक दोनों सुबह से ही शराब पीए हुए थे। वे जाहिद के पड़ोस में चारपाई पर बैठे थे। इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर गाली-गलौज शुरू हो गई। गुस्से में अशोक घर से कुल्हाड़ी लेकर आया और जाहिद पर हमला कर दिया।जाहिद की बहनें नसरीन और शमा बानो ने अपने भाई को बचाने की कोशिश की। लेकिन अशोक ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी। दोनों बहनें रोती-चिल्लाती रहीं। वे अशोक से गिड़गिड़ाती रहीं कि वह उनके भाई को न मारे। लेकिन अशोक ने जाहिद के सिर और चेहरे पर कुल्हाड़ी से कई वार किए। जिससे जाहिद की मौके पर ही मौत हो गई।हिंदू-मुस्लिम मामला होने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने पूरे गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। आरोपी अशोक को हिरासत में ले लिया गया है। मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही कर रही है मंगलवार शाम को दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन विवाद का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी पश्चिमी नेपाल सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Comments
Post a Comment