पढुआ पुलिस द्वारा धर्मपरिवर्तन, गैंगरेप, हत्या के वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी पवन गौतम के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत
आज दिनांक 16.02.2025 को थानाध्यक्ष पढ़ुआ निराला तिवारी के नेतृत्व में थाना पढुआ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 46/25 धारा 87/137(2)/103(1)/238/3(5)/61(2)/140(1)/70(1) BNS व 5/6 पॉक्सो एक्ट व 3/5 उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम मे वांछित 01 वांछित अभियुक्ता गुलिस्तान पत्नी सलमान व 01 वांछित अभियुक्त पुत्तु पुत्र छंगा नि0गण ग्राम गौरिया थाना पढुआ जनपद खीरी को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभि0गण को न्यायालय भेजा गया है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का विवरण-
1.गुलिस्तान पत्नी सलमान नि0 ग्राम गौरिया थाना पढुआ जनपद खीरी
2.पुत्तु पुत्र छंगा नि0 ग्राम गौरिया थाना पढुआ जनपद खीरी
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1.उ0नि0 अभिषेक सिंह थाना पढुआ जनपद खीरी
2.हे0का0 कौशलेन्द्र प्रताप सिंह थाना पढुआ जनपद खीरी
3.का0 योगेन्द्र कुमार थाना पढ़ुआ जनपद खीरी
4.म0का0 सपना थाना पढ़ुआ जनपद खीरी
Comments
Post a Comment