पढुआ पुलिस द्वारा धर्मपरिवर्तन, गैंगरेप, हत्या के वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया


लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी पवन गौतम  के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत
 आज दिनांक 16.02.2025 को  थानाध्यक्ष पढ़ुआ निराला तिवारी के नेतृत्व में थाना पढुआ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 46/25 धारा 87/137(2)/103(1)/238/3(5)/61(2)/140(1)/70(1) BNS व 5/6 पॉक्सो एक्ट व 3/5 उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम मे वांछित 01 वांछित अभियुक्ता गुलिस्तान पत्नी सलमान व 01 वांछित अभियुक्त पुत्तु पुत्र छंगा नि0गण ग्राम गौरिया थाना पढुआ जनपद खीरी को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभि0गण को न्यायालय भेजा गया है। 

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का विवरण-
1.गुलिस्तान पत्नी सलमान नि0 ग्राम गौरिया थाना पढुआ जनपद खीरी 
2.पुत्तु पुत्र छंगा नि0 ग्राम गौरिया थाना पढुआ जनपद खीरी 

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1.उ0नि0 अभिषेक  सिंह थाना पढुआ जनपद खीरी 
2.हे0का0 कौशलेन्द्र प्रताप सिंह थाना पढुआ जनपद खीरी 
3.का0 योगेन्द्र कुमार थाना पढ़ुआ जनपद खीरी
4.म0का0 सपना थाना पढ़ुआ जनपद खीरी

Comments

Popular posts from this blog

थाना खीरी पुलिस ने चंदीदीनपुरवा गोली कांड के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद

थाना फरधान पुलिस ने चोरी के मामले से े सम्बंधित वारंटी अभियुक्त मोरध्वज पुत्र सोहन को गिरफ्तार किया गया

फ़रधान पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अपराधी को अवैध तमंचे के साथ पकड़ा