थाना फरधान पुलिस ने चोरी के मामले से े सम्बंधित वारंटी अभियुक्त मोरध्वज पुत्र सोहन को गिरफ्तार किया गया
#लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत
आज दिनांक-25.12.2024 को थाना प्रभारी निरीक्षक फरधान राजेश कुमार के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा मु0सं0 104/16 धारा 384 भादवि से सम्बंधित वारंटी अभियुक्त मोरध्वज पुत्र सोहन निवासी ग्राम जैतापुर थाना फरधान जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा वारंटी के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु सिविल न्यायालय में भेजा गया।
"गिरफ्तार वारंटी का विवरण"
मोरध्वज पुत्र सोहन निवासी ग्राम जैतापुर थाना फरधान जनपद खीरी
"गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम"
1.उप निरीक्षक देवेंद्र राम थाना फरधान
2.मुख्य आरक्षी भूपेंद्र मौर्य थाना फरधान
Comments
Post a Comment