147 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर आठ अभियुक्त किया गिरफ्तार
ईसानगर खीरी।पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित-वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत
आज दिनांक 11 दिसंबर 2024 को चौकी प्रभारी हसनपुर कटौली अबलीश कुमार पंवार (थाना ईसानगर) ने हमराही पुलिसकर्मियों द्वारा मोगा देवी पत्नी स्व0 पम्मू निषाद निवासी ग्राम दुर्गापुर पड़री थाना ईसानगर जनपद खीरी, शौधरा उर्फ संगीता पत्नी मायाराम भार्गव निवासी ग्राम सरावल मजरा लौकाही मल्लापुर थाना ईसानगर जनपद खीरी, रामप्यारी उर्फ जगरानी पत्नी प्यारेलाल निवासी सरावल मजरा लौकाही मल्लापुर थाना ईसानगर जिला खीरी, रिंकू पुत्र स्व0 बालगोविंद भार्गव निवासी वासी मिश्रंगाव जमदरी थाना ईसानगर जनपद खीरी, राजू निषाद पुत्र जगदीश निषाद निवासी दुर्गापुर पड़ी थाना ईसानगर जनपद खीरी, बालकराम निषाद पुत्र बदलू निषाद निवासी दुर्गापुर पड़ी थाना ईसानगर जनपद खीरी, तुलसी निषाद पुत्र बेचन निषाद निवासी दुर्गापुर पड़ी थाना ईसानगर जनपद खीरी, प्यारेलाल पुत्र स्व0 विश्राम भार्गव निवासी वासी ग्राम सरावल मजरा लौकाही मल्लापुर थाना ईसानगर जिला खीरी को भिन्न-भिन्न स्थानों से कुल 147 लीटर अवैध कच्ची शराब व अभियुक्त प्यारेलाल उपरोक्त के कब्जे शराब बनाने के उपकरण बरामद कर गिरफ्तार किया गया जिसमे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
Comments
Post a Comment