पढुआ पुलिस द्वारा 06 वारण्टी अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया


#पढ़ुआ खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम व वांछित-वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 
आज दिनांक 13 नवम्बर 2024 को थाना अध्यक्ष पढ़ुआ निराला तिवारी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी ढकेरवा संदीप यादव द्वारा छह अभियुक्तों अम्बर उर्फ अमर सिंह पुत्र सुकई निवासी लोनियनपुरवा मजरा लखाही,  साहेबलाल पुत्र हीरालाल निवासी गौरिया, रामलखन उर्फ लक्खा पुत्र जूडीलाल निवासी लोनियनपुरवा मजरा लखाही, भारत पुत्र द्वारिका निवासी पडुखिया मजरा गौरिया,रामकिशोर पुत्र फत्ते निवासी त्रिकोलिया थाना पढुआ,संतराम पुत्र फत्ते निवासी त्रिकोलिया थाना पढुआ अभियुक्तगण को उनके घरो से दबिश देकर गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।

Comments

Popular posts from this blog

थाना खीरी पुलिस ने चंदीदीनपुरवा गोली कांड के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद

थाना फरधान पुलिस ने चोरी के मामले से े सम्बंधित वारंटी अभियुक्त मोरध्वज पुत्र सोहन को गिरफ्तार किया गया

फ़रधान पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अपराधी को अवैध तमंचे के साथ पकड़ा