थाना खीरी पुलिस ने चंदीदीनपुरवा गोली कांड के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद


''मुकेश अवस्थी नामक युवक को मारी थी गोली, 6 सितंबर 2024 की देर रात्रि की घटना, अभियुक्त की तलाश में जुटी थी  थाना खीरी पुलिस टीम"

नकहा खीरी। थाना खीरी क्षेत्र के अंतर्गत 6 सितम्बर 2024 को चंदीदीनपुरवा (महराजनगर)  गांव में भोजन करने के बाद मकान के बाहर टहल रहे युवक को पड़ोस के ही रहने वाले जगमोहन अवस्थी अपने साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर मारी थी गोली। पीठ में गोली लगने के कारण ओयल अस्पताल में भर्ती के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया था। जिसमें घायल मुकेश की पत्नी की तहरीर के आधार पर थाना खीरी में जानलेवा हमले सहित गंभीर धाराओं में  पांच लोगों के खिलाफ़ अभियोग पंजीकृत किया गया था और विवेचना  नकहा चौकी प्रभारी गौरव कुमार के द्वारा की जा रही थी। 
प्राप्त जानकारी केअनुसार चौकी प्रभारी नकहा गौरव कुमार ने हमराही बल के साथ रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर  रवहीं नहर के पास वांछित अभियुक्त जगमोहन अवस्थी पुत्र रामकुमार अवस्थी निवासी ग्राम चंदीदीनपुरवा थाना खीरी को गिरफ्तार किया और अभी अभियुक्त की निशानदेही पर पटेहरा गांव के पास पेड़ के नीचे झाड़ी के पास तमंचा व नाल में फंसा हुआ कारतूस खोखा बरामद हुआ। विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेजा गया।

Comments

Popular posts from this blog

धौरहरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी.. 5 करोड़ की अष्टधातु की विष्णु भगवान की मूर्ति बरामद, दो गिरफ्तार

ग्राम पंचायत शैलगांव में हाईटेक तरीके से हो रहा सर्वांगीण विकास कार्य