एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा के द्वारा निर्देशित"ऑपरेशन मुस्कान" के तहत परिजनों को मिली मुस्कान

"थाना गोला पुलिस द्वारा आपरेशन मुस्कान’ के तहद गुमशुदा दो बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों के किया सुपुर्द"
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी खीरी नेपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण सम्पूर्ण जनपद में लापता/गुमशुदा की सकुशल बरामदगी हेतु चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के अंतर्गत
 दिनांक 27.09.2024 को इंस्पेक्टर गोला गोकर्णनाथ चंद्रशेखर सिंह के नेतृव में थाना गोला पुलिस ने पंजीकृत मु0अ0सं0 570/2024 धारा 137(2) बीएनएस से संबंधित गुमशुदा/लापता 02 बच्चों 1. बादल पुत्र बंटी (उम्र करीब 14 वर्ष) 2. कृष्णा सोनी पुत्र सोनू (उम्र करीब 15 वर्ष) निवासीगण लक्ष्मन जती रोड भूतनाथ क्रासिंग कस्बा व थाना गोला जनपद खीरी के संबंध मे थाना गोला पुलिस की गठित टीम द्वारा उपरोक्त दोनों गुमशुदा बच्चों को हर की पौड़ी जिला हरिद्वार, उत्तराखण्ड से सकुशल बरामद कर उनके परिवारीजन के सुपुर्द किया गया। जनपद खीरी पुलिस के इस कार्य की बच्चों के परिजनों व स्थानीय व्यक्तियों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

"बरामदगी करने वाली पुलिस टीम"
1. चौकी प्रभारी नानक थाना गोला योगेश कुमार 
2.हे0कां0 विजयपाल वर्मा
3.का0 गौरव सिंह
4.का0 प्रदीप कुमार
5.म0का0 रजनी शर्मा

Comments

Popular posts from this blog

धौरहरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी.. 5 करोड़ की अष्टधातु की विष्णु भगवान की मूर्ति बरामद, दो गिरफ्तार

ग्राम पंचायत शैलगांव में हाईटेक तरीके से हो रहा सर्वांगीण विकास कार्य

थाना खीरी पुलिस ने चंदीदीनपुरवा गोली कांड के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद