"मैलानी पुलिस ने चार वारंटी अभियुक्त पकड़े"


मैलानी खीरी। एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित.वारंटी
 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 14.07.2024 को प्रभारी निरीक्षक थाना मैलानी राजेश कुमार के नेतृव में थाना पुलिस द्वारा 04 वारंटी अभियुक्तों 1.रामदुलारे उर्फ दुलारे पुत्र भिखारी 2. भुरवा पुत्र नगीना उर्फ रामनगीना 3. भिखारी पुत्र लक्ष्मन 4.नगीना उर्फ राम नगीना पुत्र त्रिलोक सर्व निवासी गण राजामण्डी नंबर पांच थाना मैलानी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर मा0. न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

थाना खीरी पुलिस ने चंदीदीनपुरवा गोली कांड के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद

थाना फरधान पुलिस ने चोरी के मामले से े सम्बंधित वारंटी अभियुक्त मोरध्वज पुत्र सोहन को गिरफ्तार किया गया

फ़रधान पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अपराधी को अवैध तमंचे के साथ पकड़ा