हैदराबाद पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, गांजा बरामद
लखीमपुर खीरी। थाना हैदराबाद पुलिस द्वारा, 800 ग्राम अवैध गांजा बरामद करके अरबाज खाँ पुत्र लियाकत खाँ को गिरफ्तार किया गया।
एसपी खीरी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी खीरी नेपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थ के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 24 मार्च 2024 को एसओ दीपक तिवारी के नेतृव में थाना हैदराबाद पुलिस अभियुक्त अरबाज खाँ पुत्र लियाकत खाँ निवासी ग्राम गनेशपुर थाना हैदराबाद जनपद खीरी को मय 800 ग्राम गांजा के साथ रोशननगर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त के खिलाफ़ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेजा गया।
Comments
Post a Comment