"रिटायर्ड कर्नल के घर हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, पांच माह पूर्व हुई थी चोरी"

रिटायर्ड कर्नल के घर हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, पांच माह पूर्व हुई थी चोरी

एसपी ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान घटना का  खुलासा किया, एडिशनल एसपी पूर्वी पवन गौतम सीओ सिटी रमेश तिवारी रहे मौजूद

लखीमपुर खीरी। थाना कोतवाली सदर जिला खीरी की चौकी राजापुर क्षेत्र को मोहल्ले राजाजीपुरम में बन्द मकान में हुयी चोरी की घटना का थाना कोतवाली सदर पुलिस टीम व जनपद की सर्विलांस की मदद से सफल अनावरण करते हुये दो अभियुक्त को  16 जोङी पायल सफेद धातु, 02 कड़ा सफेद धातु, 12 जोङी बिछिया सफेद धातु, 02 कटोरी सफेद धातु, 01 गिलास सफेद धातु, 01 चम्मच सफेद धातु, 02 गले के सेट पीले धातु, 02 चूङी पीली धातु, 04 चेन पीला धातु, 06 अंगूठी पीली धातु व 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02  जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया तथा चोरी का माल खरीदने वाले सुनार को भी भी अलग स्थान से गिरफ्तार किया गया।
बताते चलें रविवार को पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित हुई प्रेसवार्ता में एसपी गणेश प्रसाद साहा ने चोरी की दो बड़ी घटनाओं का खुलासा किया। बताया कि सदर कोतवाली के मोहल्ला राजाजीपुरम निवासी रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल अजय सिंह के घर पर एक से सात नवंबर के बीच किसी दिन अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद पीड़ित की सूचना पर कोतवाली पुलिस सहित कई टीमों को खुलासे के लिए लगाया गया था। पुलिस की मानें तो रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल से घर से चुराए गए कीमती जेवरों को शाहजहांपुर के एक व्यापारी के हाथाें बेचा था। बीते देर शाम चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना चोरी की घटना में संलिप्त दिलीप उर्फ पंकज कश्यप उर्फ मिंटू सिंह निवासी स्वतंत्र नगर नरेला थाना नरेला नार्थ बेस्ट दिल्ली व चोरी का सामान खरीदने वाले सर्राफा व्यापारी आशुतोष सोनी निवासी निगोही शाहजहांपर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया है।

"घटनाक्रम का संक्षिप्त विवरण"
दिनाँक 07.11.2023 को वादी लेफ्टीनेन्ट कर्नल अजय सिंह पुत्र विजय सिंह नि0 मो0 राजाजीपुरम थाना कोतवाली सदर जिला खीरी द्वारा  थाना कोतवाली सदर पर लिखित तहरीर दी गयी कि दिनाँक 01.11.2023 से 07.11.2023 के मध्य वादी के घर का अज्ञात व्यक्तियो द्वारा ताला तोडकर सोने , चाँदी के जेवरात एवं नगद 20,000 रूपये चोरी किया गये उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली सदर जिला खीरी पर मु0अ0स0-1093/2023 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद खीरी द्वारा उपरोक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुये घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं घटना के सफल अनावरण हेतु  पुलिस टीमो का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। 




Comments

Popular posts from this blog

थाना खीरी पुलिस ने चंदीदीनपुरवा गोली कांड के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद

थाना फरधान पुलिस ने चोरी के मामले से े सम्बंधित वारंटी अभियुक्त मोरध्वज पुत्र सोहन को गिरफ्तार किया गया

फ़रधान पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अपराधी को अवैध तमंचे के साथ पकड़ा