एसओ महिला थाना खीरी सुनीता कुशवाहा का सराहनीय कार्य..रोती- बिलखती मां को उसके 6 माह के अबोध पुत्र से मिलाया....


#लखीमपुर खीरी:पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी के नेतृव में  महिला थाना जनपद खीरी द्वारा रोती- बिलखती मां को उसके 6 माह के अबोध पुत्र से मिलाया गया। 
थाना कोतवाली सदर के मोहल्ला प्यारेपुर निवासीनी श्रीमती निशा ने प्रभारी निरीक्षक महिला थाना को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था कि उसने पति रेहान से लव मैरिज विवाह किया था, मगर कुछ दिनो से दोनों में मनमुटाव हो गया था ,जिस कारण वह अपने मायके में रह रही थी उसका पति रेहान 11.03.2024 को आकर 06 माह के पुत्र को बिना बताए अपने साथ मिर्जापुर ले गया था, बच्चा बीमार भी था शिकायतकर्ती का पति जिला मिर्जापुर के कस्बा कटरा के मोहल्ला रानीबाग का निवासी है। एसओ महिला थाना सुनीता कुशवाहा, मुख्य महिला आरक्षी शशि प्रभा, महिला आरक्षी सुमन लता ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल प्रयास शुरू किया, बिना पुत्र के शिकायतकर्ती का रहना मुश्किल हो रहा था , आज दिनांक 18.03.2024 पति को बच्चे के साथ बुलाकर माता निंशा की सुपुर्दगी में पुत्र को दिलाया गया। बच्चे को पाकर उसकी माता खुशी को काफी खुशी हुई। अपने पुत्र को पाकर शिकायतकर्ती व उसके परिवार के लोगों ने थाना प्रभारी व समस्त पुलिस स्टाफ को धन्यवाद दिया।

Comments

Popular posts from this blog

थाना खीरी पुलिस ने चंदीदीनपुरवा गोली कांड के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद

थाना फरधान पुलिस ने चोरी के मामले से े सम्बंधित वारंटी अभियुक्त मोरध्वज पुत्र सोहन को गिरफ्तार किया गया

फ़रधान पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अपराधी को अवैध तमंचे के साथ पकड़ा