श्रेष्ठतम राष्ट्र पार्टी के अध्यक्ष ने फहराया तिरंगा,महासचिव ज्ञानेंद्र सिंह ने की जनसभा



नकहा खीरी। गणतंत्र दिवस के 75 वर्ष पर श्रेष्ठतम  राष्ट्र पार्टी द्वारा जनसभा आयोजित की गई।
 इसमें देशवासियों को शुभकामनाएं प्रदान की गई, संकल्प किए गए के हम राष्ट्र को भ्रष्टाचार से मुक्त कर सकें और  गरीब के शोषण को समाप्त कर सके, इस संबंध में भूमिहीन गरीबों को राशन कार्ड दिलाने गरीबों को सरकारी गौशाला से  गाय दिलाने तथा प्रत्येक रविवार को 11:00 बजे जन समस्या सम्मेलन करने का निर्णय पार्टी के महासचिव ज्ञानेंद्र सिंह मौर्य द्वारा लिया गया। इस बैठक में नकहा ब्लाक के सैकड़ों ग्राम वासी उपस्थित हुए।

Comments

Popular posts from this blog

थाना खीरी पुलिस ने चंदीदीनपुरवा गोली कांड के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद

थाना फरधान पुलिस ने चोरी के मामले से े सम्बंधित वारंटी अभियुक्त मोरध्वज पुत्र सोहन को गिरफ्तार किया गया

फ़रधान पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अपराधी को अवैध तमंचे के साथ पकड़ा