ग्राम पंचायत शैलगांव में हाईटेक तरीके से हो रहा सर्वांगीण विकास कार्य
ग्राम पंचायत शैलगांव में हो रहा चहुमुखी विकास, तमाम सुविधाओ से लैस ग्राम पंचायत.......
सम्पूर्ण ग्राम पंचायत शैलगांव कैमरों से सुसज्जित
लखीमपुर खीरी। जनपद खीरी की ब्लाक नकहा की एक ऐसी ग्राम पंचायत है जहां पर विकास को लेकर तरह-तरह की योजनाओं के द्वारा विकास किया जा रहा है और गांव में सुरक्षा की दृष्टि से हाईटेक कैमरे से सुसज्जित एवं ग्राम वासियों को इमरजेंसी के समय सूचित करने के लिए पूरे गांव में लाउडस्पीकर लगवाए गए हैं। पूरे गांव में वार्ड के हिसाब से संकेत बोर्ड एवं जगह-जगह सड़क के किनारे ग्राम वासियों को बैठने के लिए सीमेंट बेंच प्रधान द्वारा लगवाई गई है। सविलियन विद्यालय शैलगांव में बेहतरीन तरीके से सुंदरीकरण किया गया है विद्यालय कैंपस को रंगरोगन किया गया एवं बच्चों को खेलने के लिए टेनिस कोर्ट बनवाया गया है। साथ ही विद्यालय में विद्यालय परिसर को स्वच्छ स्वच्छ रखने के लिए पूरे विद्यालय में फर्श लगी है। गांव के मुख्य द्वार पर बड़ा सा द्वारा बनवाया गया है जो गांव की सुंदरता दर्शाता है। प्रधान की सक्रियता के वजह से एक एनजीओ के द्वारा पूरे गांव में बायोगैस प्लांट लगाए गए हैं। गांव को रात्रि के समय उजाला के लिए जगह-जगह पर सोलर लाइट लगवाई गई है। ग्राम प्रधान सुनैना गुप्ता एवं प्रधान पति संजय गुप्ता की गांव के के द्वारा ग्राम प्रधान पंचायत में सर्वाधिक विकास के लिए जो कदम उठाए जा रहे हैं ऐसा लग रहा है कि जनपद में ग्राम पंचायत शैलगांव संपूर्ण विकास क्षेत्र में अव्वल होगी।
प्रधान की मौजूदगी में हुई सड़कों एवं नालियों की सफाई
नकहा खीरी। लखीमपुर जनपद की एक ऐसी अनोखी ग्राम पंचायत शैल गांव है जहां पर गांव की सफाई व्यवस्था को लेकर स्वयं प्रधान प्रतिनिधि करते हैं निरीक्षण जैसे अक्सर देखा जाता है नगर पालिकाओं में और महानगरों में सफाई व्यवस्था का नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा समय-समय पर निरीक्षण किया जाता है और अध्यक्ष खड़े होकर सफाई व्यवस्था का अवलोकन करते हैं इसी तरह ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय गुप्ता द्वारा गांव में सभी सड़कों की सफाई एवं सरकारी हैंडपंप के आसपास व्याप्त गंदगी नाली सफाई का कार्य स्वयं खड़े होकर अपनी निगरानी में करवाया। ग्राम वासियों का कहना है अभी तक पंचायत में ऐसा प्रधान नहीं हुआ है।
गांव में चप्पे चप्पे पर लगे कैमरे
वही सुरक्षा की दृष्टि से ग्राम पंचायत शैलगांव में तमाम इंतजाम ग्राम प्रधान द्वारा किए गए हैं। जिसमें कैमरे अहम भूमिका में हैं ग्राम पंचायत शैलगांव में जगह जगह पर कैमरे लगवाए गए हैं ग्राम पंचायत में कैमरे लगे होने के चलते ग्राम पंचायत में चोरी शून्य है अपराधी प्रवृति के लोग ग्राम पंचायत में घुसने से कतराते हैं ग्राम पंचायत की जनता आपसी विवाद करने से भी गुरेज करती है अगर किसी कारण वश कोई घटना घटती भी है तो पुलिस कैमरों को खंगाल कर सच्चाई का पता आसानी से लगा लेती है इसी तरह कैमरे सुरक्षा व्यवस्था में अहम भूमिका निभाते नज़र आ रहे हैं।
ग्राम पंचायत शैल गांव हजारों तरह की सुविधाओ से सुसज्जित होने के साथ साथ लाउड स्पीकर से भी है लैस लाउडस्पीकरो का स्तेमाल जनता को एकत्रित करने के लिए किया जाता है
ग्राम पंचायत में लगे वार्ड के हिसाब से संकेतक बोर्ड
ग्राम पंचायत में ग्राम वासियों को बैठने के लिए जगह-जगह पर लगी सीमेंटेड बेंच
ग्राम पंचायत शैलगांव में मनरेगा योजना के अंतर्गत बनवाया गया पार्क जिसमें गांव के छोटे-छोटे बच्चे सुबह-शाम खेलते हैं
ग्राम पंचायत में बने स्कूल परिसर में बच्चों को खेलने के लिए बेहतरीन टेनिस कोर्ट बनवाया गया
ग्राम पंचायत में बने सविनियन विद्यालय की दीवारों पर रंगरोगन जो स्कूल की सुंदरता को दर्शाता है
ग्राम प्रधान शैलगांव सुनैना संजय गुप्ता द्वारा ग्राम पंचायत में वृद्ध महिलायों को कम्बल वितरण करते हुए
भाजपा नेता प्रधान पति संजय गुप्ता द्वारा ग्राम पंचायत में सर्वाधिक विकास कराया जा रहा है। ग्राम पंचायत को हाईटेक बनाने के लिए उनके द्वारा ग्राम पंचायत में लाउडस्पीकर कैमरा एवं ग्राम पंचायत में और भी योजनाओं से विकास कार्य कराया जा रहा है। इनका कहना है ग्राम पंचायत को जिले में नंबर वन व प्रदेश में टॉप बनाना है।
Comments
Post a Comment