"शारदा नगर पुलिस द्वारा खनन माफिया पर की गई बड़ी कार्रवाई"
लखीमपुर खीरी। शारदानगर पुलिस व खनन विभाग की सयुक्त टीम द्वारा शारदाबैराज के पास से अवैध बालू खनन कर रहे 01 जेसीबी, 0 ट्रैक्टर ट्राली व 01 डम्फर को अन्तर्गत धारा 207 MV ACT व खनन मे सीज किया गया।
एसपी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अवैध खनन की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर संदीप सिंह के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक शारदानगर विमल गौतम खनन विभाग की टीम के साथ द्वारा दिनांक 14.08.2023 को समय करीब रात्रि 12.30 बजे शारदाबैराज से करीब 200 मीटर अन्दर अवैध बालू खनन कर रहे 01 जेसीबी, 01 ट्रैक्टर ट्राली व 01 डम्फर को कब्जा पुलिस मे लेकर नियमानुसार पुलिस विभाग द्वारा अन्तर्गत धारा 207 MV ACT व खनन विभाग द्वारा खनन मे सीज कर थाना प्रागण मे खडा कराया गया व वाहनो के चालको को नियमानुसार निजी मुचलके पर छोडा गया।
"बरामद वाहनो के चालको का विवरण"
1.आशाराम पुत्र घनश्याम निवासी मैनाहा चौकी महेवागंज थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी (चालक डम्फर)
2.अविनाश कुमार पुत्र प्रदीप कुमार निवासी बंगाली कालोनी मजरा ओदारा थाना शारदानगर जनपद खीरी (चालक ट्रैक्टर ट्राली)
3.बलदेव सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी ग्राम सनमानीपुरवा मजरा झाला ओदारा थाना शारदानगर जनपद खीरी (चालक जेसीबी)
"विवरण अन्तर्गत धारा 207 MV ACT व खनन विभाग द्वारा सीज किये गये वाहनो का"
1.डम्फर संख्या UP 95 T 1937
2.ट्रैक्टर मय ट्राली चार पहिया स्वराज 855 FE सख्यां UP 27 X 9172
3.जे0सी0बी0 संख्या UP 31 AT 5945
"अवैध बालू खनन कर रहे वाहनो को बरामद करने वाली टीम"
1.विमल गौतम प्रभारी निरीक्षक थाना शारदानगर खीरी
2.हे0का0 रविन्द्र यादव थाना शारदानगर खीरी
3.का0 कमलेश कुमार थाना शारदानगर खीरी
4.का0 संजय कुमार थाना शारदानगर खीरी
5.का0 करन कुमार थाना शारदानगर खीरी
6.का0 आशुतोष रावत थाना शारदानगर खीरी
7.खनन टीम जनपद लखीमपुर खीरी
Comments
Post a Comment