"भगवान शिव को साक्षी मानक मंदिर में रचाई शादी एक दूजे के हुए प्रेमी युगल"


 चौकी परिसर नकहा में हुआ विवाह
नकहा खीरी। थाना खीरी की पुलिस चौकीनकहा परिसर में बने मंदिर में ईश्वर को साक्षी मानकर प्रेमी युगल हुए एक दूजे के, पंडित लक्ष्मीकांत मिश्रा ने वैदिक मंत्रोचार हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुआ विवाह। परिजनों एवं गांव के संभ्रांत व्यक्ति व प्रधान नकहा एवं सैकड़ों लोगों की  मौजूदगी में हुआ विवाह। दो वर्षों से कर रहे थे प्रेम प्रसंग।
 बताते चलें। मंगलवार को ग्राम पंचायत नकहा में उस समय चर्चा शुरू हो गयी जिस समय  नकहा निवासी वन्दना पुत्री गिरिजादयाल  व कपिल पुत्र दिनेश निवासी गद पुर थाना लहरपुर जिला सीतापुर अपने प्रेमी के साथ नकहा चौकी पहुंच गये और अपने प्रेमी के साथ शादी करने को लेकर जिद पर अड़ गई।
 जान कारी के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार सुबह एक प्रेमी जोड़ा नकहा चौकी पहुंच कर शादी की जिद पर अड़ गया इस पर चौकी प्रभारी नकहा अजीत कुमार सिंह ने लड़की व लड़के के परिजनो से बात करके उनको चौकी बुला लिया इतने में लोगो का अच्छा खासा उजूम प्रेमी जोड़े को देखने के लिए उमड़ पड़ा चौकी प्रभारी नकहा अजीत कुमार सिंह ने प्रधान नकहा अनिल मिश्र को बुलाया और परिजनो के सामने सारी बाते रखी जिद पर अडिग प्रेमी जोड़े की  स्कूल की मार्क शीट और आधार कार्ड चेक करने पर पता चला कि दोनो बालिग है और सहमत से शादी करना चाहते हैं वही प्रेमी जोड़े ने बताया कि हम लोग साथ में ही कई वर्षो से पढ़ाई कर रहे हैं और एक दूसरे से प्रेम करते हैं और शादी करना चाहते हैं परिजनो की सहमत के बाद बड़े ही धूमधाम से चौकी परिसर में बने शिव मन्दिर में पंडित लक्ष्मी कांत मिश्रा के द्वारा प्रेमी जोड़े की शादी कराई गई इस मौके पर लोगो का तांता लगा रहा वही परिजनो ने देखने सभी आए हुऐ लोगों को मिठाई बांटी जनता ने इस मौके पर चौकी नकहा पुलिस की पुरी टीम को बधाई दी। 
बताया जाता है कपिल अपने नाना श्रीकेशन के यहां  रुक कर यहीं पर पढ़ाई करता था उसी दरमियान दोनों में प्रेम प्रसंग हुआ और दोनों शादी पर अड़ गए लेकिन परिजन इस बात से सहमत नहीं हो रहे थे इसी बात से नाराज होकर सोमवार को बंदना अपने घर से अकेले निकल गई और रवही नहर  में छलांग लगा दिया था जिससे मौके पर मौजूद राहगीरों ने नहर से बंदना को निकाला था और वंदना को समझाने बुझाने की कोशिश की गई मगर वह शादी  करने को अडी रही जिसमें क्षेत्र के संभ्रांत लोग व चौकी प्रभारी नकहा की सक्रियता के चलते शादी हुई और जोड़े एक दूजे के हो गए  क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

धौरहरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी.. 5 करोड़ की अष्टधातु की विष्णु भगवान की मूर्ति बरामद, दो गिरफ्तार

ग्राम पंचायत शैलगांव में हाईटेक तरीके से हो रहा सर्वांगीण विकास कार्य

थाना खीरी पुलिस ने चंदीदीनपुरवा गोली कांड के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद