Posts

Showing posts from August, 2023

छुट्टा मवेशियों को लेकर हुआ विवाद, चले लाठी डंडे दर्जनों लोग घायल

Image
लखीमपुर खीरी। थाना खीरी क्षेत्र में छुट्टा मवेशियों को लेकर नौव्वापुर गांव हुई मारपीट। दोनों पक्षों से दर्जनों लोग घायल। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों का मेडिकल कराकर अग्रिम करवाई की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रमेश पुत्र रामभरोंसे निवासी नौव्वापुर ने थाना खीरी में प्रार्थना पत्र देकर गांव के ही लगभग एक दर्जन लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। छुट्टा मवेशियों को लेकर गांव के ही दर्जन लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। शोर सुनकर बचाने आए संतोष कुमार,सुशील कुमार,रामू, राजरानी,लक्ष्मी देवी, प्रदीप आदि लोग बीच बिचाव करने आए तो इनको भी मारा पीटा। इन लोगों के सर में पैर में कई जगह चोटे लगी हैं। रमेश का कहना है विपक्षी दबंग माफिया किस्म के व्यक्ति हैं। बराबर धमकी दे रहे हैं। उधर पुलिस का कहना है दो पक्षों में मारपीट हुई थी जिसमें दोनों पक्षों से लोग घायल हुए हैं और मेडिकल कर दिया गया है मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है। गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है।

चोरी की बाईक बरामद, 02 आटोलिफ्टर गिरफ्तार

Image
#लखीमपुर खीरी: थाना शारदानगर पुलिस द्वारा, मोटरसाइकिल चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों को चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

"शारदा नगर पुलिस द्वारा खनन माफिया पर की गई बड़ी कार्रवाई"

Image
जमील अहमद लखीमपुर खीरी। शारदानगर पुलिस व खनन विभाग की सयुक्त टीम द्वारा शारदाबैराज के पास से अवैध बालू खनन कर रहे 01 जेसीबी, 0 ट्रैक्टर ट्राली व 01 डम्फर को अन्तर्गत धारा 207 MV ACT व खनन मे सीज किया गया। एसपी  गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अवैध खनन की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर संदीप सिंह  के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक शारदानगर विमल गौतम खनन विभाग की टीम के साथ द्वारा दिनांक 14.08.2023 को समय करीब रात्रि 12.30 बजे शारदाबैराज से करीब 200 मीटर अन्दर अवैध बालू खनन कर रहे 01  जेसीबी, 01 ट्रैक्टर ट्राली व 01 डम्फर को कब्जा पुलिस मे लेकर नियमानुसार पुलिस विभाग द्वारा अन्तर्गत धारा 207 MV ACT व खनन विभाग द्वारा खनन मे सीज कर थाना प्रागण मे खडा कराया गया व वाहनो के चालको को नियमानुसार निजी मुचलके पर छोडा गया। "बरामद वाहनो के चालको का विवरण" 1.आशाराम पुत्र घनश्याम निवासी मैनाहा चौकी महेवागंज थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी (चालक डम्फर) 2.अविनाश कुमार पुत्र प्रदीप कुमार निवासी बंगाली कालोनी मजरा

"शारदानगर पुलिस द्वारा दो जुआरी गिरफ्तार, फड़ से नकदी बरामद"

जमील अहमद लखीमपुर खीरी। थाना शारदा नगर पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और कार्यवाही करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया। फड़ से ताश के पत्ते व नगदी बरामद हुई। इंस्पेक्टर शारदा नगर विमल गौतम ने बताया थाने की पुलिस टीम क्षेत्र भ्रमण पर थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली जयेंदरपुर गांव में कुछ लोगों द्वारा जुआ खेला जा रहा है। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम गांव पहुंची और बीच गांव में सेमल के पेड़ के पास दो व्यक्ति जीत हार की बाजी लगा रहे थे पुलिस टीम में दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया और पूछताछ में दीपक कुमार मिश्रा पुत्र विशंभर दयाल मिश्रा निवासी पकरिया थाना खमरिया बताया जामा तलाशी में 150 रुपए बरामद हुए दूसरे आतिश कुमार मिश्रा पुत्र राम किशोर मिश्रा निवासी ग्राम सीरपुरवा थाना शारदा नगर जिसके पास से 170 रुपए बरामद हुए। थर्ड से ₹980 एवं 52 ताश के पत्ते मिले। दोनों आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

"भगवान शिव को साक्षी मानक मंदिर में रचाई शादी एक दूजे के हुए प्रेमी युगल"

Image
 चौकी परिसर नकहा में हुआ विवाह जमील अहमद नकहा खीरी। थाना खीरी की पुलिस चौकीनकहा परिसर में बने मंदिर में ईश्वर को साक्षी मानकर प्रेमी युगल हुए एक दूजे के, पंडित लक्ष्मीकांत मिश्रा ने वैदिक मंत्रोचार हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुआ विवाह। परिजनों एवं गांव के संभ्रांत व्यक्ति व प्रधान नकहा एवं सैकड़ों लोगों की  मौजूदगी में हुआ विवाह। दो वर्षों से कर रहे थे प्रेम प्रसंग।  बताते चलें। मंगलवार को ग्राम पंचायत नकहा में उस समय चर्चा शुरू हो गयी जिस समय  नकहा निवासी वन्दना पुत्री गिरिजादयाल  व कपिल पुत्र दिनेश निवासी गद पुर थाना लहरपुर जिला सीतापुर अपने प्रेमी के साथ नकहा चौकी पहुंच गये और अपने प्रेमी के साथ शादी करने को लेकर जिद पर अड़ गई।  जान कारी के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार सुबह एक प्रेमी जोड़ा नकहा चौकी पहुंच कर शादी की जिद पर अड़ गया इस पर चौकी प्रभारी नकहा अजीत कुमार सिंह ने लड़की व लड़के के परिजनो से बात करके उनको चौकी बुला लिया इतने में लोगो का अच्छा खासा उजूम प्रेमी जोड़े को देखने के लिए उमड़ पड़ा चौकी प्रभारी नकहा अजीत कुमार सिंह ने प्रधान नकहा