#लखीमपुर खीरी: थाना शारदानगर पुलिस द्वारा, मोटरसाइकिल चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों को चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
जमील अहमद लखीमपुर खीरी। कोतवाल धौरहरा दिनेश सिंह के नेतृत्व में धौरहरा पुलिस टीम द्वारा , करीब 05 करोड रूपये की कीमत की 03 कि0ग्रा0 250 ग्राम वजन भगवान विष्णु के विराट स्वरूप की बहुमूल्य अष्टधातु मूर्ति तथा अवैध देशी तमंचा/कारतूस के साथ 02 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी धौरहरा के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 09.01.2024 को थाना धौरहरा पुलिस टीम द्वारा चेंकिग संदिग्घ व्यक्ति/वस्तु/वाहन करते हुए सिसैया बस स्टैण्ड (बहराईच – लखीमपुर खीरी मुख्य मार्ग) 02 नफर अभियुक्तो 1. दयाराम पुत्र सूरज प्रसाद 2. पंकज कुमार पुत्र राधेश्याम नि0गण मूडापासी पो0 सिकन्दराबाद थाना नीमगांव जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से भगवान विष्णु के विराट स्वरूप की बहुमूल्य अष्टधातु मूर्ति की बरामदगी हुई है, जिसका वजन 03 कि0ग्रा0 250 ग्राम है व अनुमानित कीमत करीब 05 करोड रूपये बता जा रही है तथा अभियुक्
ग्राम पंचायत शैलगांव में हो रहा चहुमुखी विकास, तमाम सुविधाओ से लैस ग्राम पंचायत....... सम्पूर्ण ग्राम पंचायत शैलगांव कैमरों से सुसज्जित जमील अहमद लखीमपुर खीरी। जनपद खीरी की ब्लाक नकहा की एक ऐसी ग्राम पंचायत है जहां पर विकास को लेकर तरह-तरह की योजनाओं के द्वारा विकास किया जा रहा है और गांव में सुरक्षा की दृष्टि से हाईटेक कैमरे से सुसज्जित एवं ग्राम वासियों को इमरजेंसी के समय सूचित करने के लिए पूरे गांव में लाउडस्पीकर लगवाए गए हैं। पूरे गांव में वार्ड के हिसाब से संकेत बोर्ड एवं जगह-जगह सड़क के किनारे ग्राम वासियों को बैठने के लिए सीमेंट बेंच प्रधान द्वारा लगवाई गई है। सविलियन विद्यालय शैलगांव में बेहतरीन तरीके से सुंदरीकरण किया गया है विद्यालय कैंपस को रंगरोगन किया गया एवं बच्चों को खेलने के लिए टेनिस कोर्ट बनवाया गया है। साथ ही विद्यालय में विद्यालय परिसर को स्वच्छ स्वच्छ रखने के लिए पूरे विद्यालय में फर्श लगी है। गांव के मुख्य द्वार पर बड़ा सा द्वारा बनवाया गया है जो गांव की सुंदरता दर्शाता है। प्रधान की सक्रियता के वजह से एक एनजीओ के द्वारा पूरे गांव में बायोगैस प्लांट लगाए गए है
''मुकेश अवस्थी नामक युवक को मारी थी गोली, 6 सितंबर 2024 की देर रात्रि की घटना, अभियुक्त की तलाश में जुटी थी थाना खीरी पुलिस टीम" नकहा खीरी। थाना खीरी क्षेत्र के अंतर्गत 6 सितम्बर 2024 को चंदीदीनपुरवा (महराजनगर) गांव में भोजन करने के बाद मकान के बाहर टहल रहे युवक को पड़ोस के ही रहने वाले जगमोहन अवस्थी अपने साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर मारी थी गोली। पीठ में गोली लगने के कारण ओयल अस्पताल में भर्ती के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया था। जिसमें घायल मुकेश की पत्नी की तहरीर के आधार पर थाना खीरी में जानलेवा हमले सहित गंभीर धाराओं में पांच लोगों के खिलाफ़ अभियोग पंजीकृत किया गया था और विवेचना नकहा चौकी प्रभारी गौरव कुमार के द्वारा की जा रही थी। प्राप्त जानकारी केअनुसार चौकी प्रभारी नकहा गौरव कुमार ने हमराही बल के साथ रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर रवहीं नहर के पास वांछित अभियुक्त जगमोहन अवस्थी पुत्र रामकुमार अवस्थी निवासी ग्राम चंदीदीनपुरवा थाना खीरी को गिरफ्तार किया और अभी अभियुक्त की निशानदेही पर पटेहरा गांव के पास पेड़ के नीचे झाड़ी के पास तमंचा व न
Comments
Post a Comment