मिशन शक्ति/मिशन दीदी": महिलाओं_बालिकाओं की सुरक्षा, जागरुकता को लेकर गोष्ठी आयोजन_ कोतवाल_विमल गौतम
शारदानगर खीरी। थाना शारदानगर क्षेत्र के अंतर्गत मिशन शक्ति-मिशन दीदी के तहद ग्राम झाला ओदारा प्राथमिक विद्यालय में अभियान के अंतर्गत महिलाओं- बालिकाओं की सुरक्षा, जागरुकता एवं सामुदायिक पहुँच हेतु गोष्ठी का आयोजन।
इंस्पेक्टर शारदा नगर विमल गौतम ने बताया एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा के दिशा निर्देशन में मिशन शक्ति- मिशन दीदी के तहत कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत महिलाओं- बालिकाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़न की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना क्षेत्र में विभिन्न प्राथमिक स्कूलों में कार्यक्रम किए जा चुके हैं और आज सोमवार को महिला बीट आरक्षियों एवं एंटी रोमियो टीम द्वारा ग्राम झाला ओदारा के प्राथमिक विद्यालय में बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक किया जा रहा है तथा उनकी सुरक्षा के सम्बंध में वार्ता कर संदिग्धों की चेकिंग कर आवश्यक हिदायत जा रही है।
अभियान के तहत विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेलपलाइन 1930 तथा थानों के सीयूजी नम्बर आदि के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर बिना कारण घूमने वाले लड़कों-शोहदों की चेकिंग की जा रही है तथा सख्त हिदायत दी जा रही है।
Comments
Post a Comment