"गुड मॉर्निंग लखीमपुर खीरी पुलिस” एसओ पंकज त्रिपाठी ने सुबह-सुबह लोगों से मिल जाना हाल-चाल
ईसानगर - (लखीमपुर) खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा चलाई गई मुहिम “गुड मॉर्निंग” के तहत बुधवार को ईसानगर पुलिस ने सुबह पांच बजे सड़कों पर निकलकर कस्बे से मार्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग, युवा व महिलाएं जहां भी मिले पुलिस ने सभी को गुड मॉर्निंग बोलकर सभी का हौसला अफजाई किया।
इसके अलावा सुबह-सुबह खेलने व कोचिंग के लिए निकले बच्चों से भी पुलिस ने “गुड मॉर्निंग” किया। ईसानगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने “गुड मॉर्निंग फ्रेंड्स” अभियान चलाकर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया।पुलिस की इस अभियान की लोगों ने जमकर सराहना की।
इस दौरान आज सुबह जब लोग “मॉर्निंग वॉक” पर थे तो पुलिस भी निकली और लोगों को खासकर बुजुर्ग,महिलाओं और लड़कियों व को गुड मॉर्निंग विश किया साथ ही अलर्ट रहने की सलाह दी। ईसानगर कटौली कस्बे का भ्रमण किया। बुधवार सुबह सुबह ईसानगर पुलिस ने आम जन से दोस्ती का हाथ बढ़ाया तो लोग हतप्रभ रह गए।
आम तौर पर पुलिस को देखते ही लोग घबरा जाते हैं, लेकिन ईसानगर में थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी उपनिरीक्षक राहुल सिंघल, धर्मेन्द्र सिंह के इस पहल की सराहना हो रही है ।
Comments
Post a Comment