"डीएम से लेकर सीएम तक लगाई न्याय की गुहार, नतीजा जीरो, भूमाफिया हीरो, सदर तहसील के नौव्वापुर का मामला"
लगभग 400 बीघा कृषि योग्य भूमि पर भू - माफियाओं का कब्जा,,,,,,,
लखीमपुर खीरी। सदर तहसील क्षेत्र___ योगी सरकार में भी भू माफिया सक्रिय?
भू माफियाओं के द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा, ग्राम वासी काट रहे अधिकारियों के चक्कर अब तक कार्यवाही शून्य। तहसील कर्मी मौके पर जाकर करते हैं फोटो खींचने की खानापूर्ति
ताजा मामला ब्लॉक नकहा की ग्राम पंचायत नौवापुर का मजरा डिहुआ खुर्द का है जहां पर लगभग 400 बीघे (लगभग 33 हेक्टेयर) कृषि योग्य जमीन पर भूमाफियाओं ने अवैध कब्ज़ा काफी दिनो से कर रखा है जिसको लेकर ग्राम पंचायत नौवापुर के प्रधान प्रतिनिधि कौशल व ग्राम पंचायत के पंचों द्वारा कई बार लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई है लेकिन अभी तक दबंग भू माफियाओं से जमीन को राजस्व विभाग छुड़ा पाने में नाकाम रहा है।
भू माफियाओ द्धारा एक गुट बनाकर जमीन को अपने कब्जे में लेकर मनमानी की जा रही हैं जबकि योगी सरकार में कई जनपदों में भू माफियाओं पर शिकंजा कसा गया है और हजारों एकड़ भूमि भू माफियाओं के चुंगल से आबाद भी कराई गई है वहीं अगर हम बात करें लखीमपुर खीरी की ब्लाक नकहा की तो राजस्व विभाग इन भू माफियाओं के आगे नतमस्तक नजर आ रहा है जमीन पर अवैध कब्जा होने के नाते ग्राम के संभ्रांत लोगो द्धारा जिलाधिकारी खीरी से न्याय की गुहार लगाई गई है अब देखना यह होगा कि जिलाधिकारी खीरी इन भू माफियाओं पर कार्यवाही करके ग्राम पंचायत के लोगों को न्याय दिला पाएंगे य ग्राम पंचायत वासी यूं ही अधिकारियों के चक्कर लगाते रहेंगे और भूमाफिया जनपद में भूमि पर अवैध कब्जा जमाए अजगर की तरह बैठे रहेंगे।
"यदि कृषि योग्य भूमि माफियाओं से खाली कराकर गौशाला बनवा दी जाए या उस पर छुट्टा मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था हो जाए? अधिकारियों का इस ओर नहीं जाता है ध्यान योगी सरकार की नीतियों को लगा रहे बट्टा, क्षेत्रवासी लगा रहे कृषि योग्य भूमि खाली कराने की गुहार, मेदार अधिकारियों की उदासीनता के चलते कृषि योग्य भूमि पर दबंग भू माफियाओं का कब्जा"
Comments
Post a Comment