एक दर्जन गौवशियों के सिर एवं अवशेष मिलने से मचा हड़कंप
"निघासन में लगातार हो रही गौकशी की घटना में लगाम लगाने में नाकाम निघासन पुलिस"
निघासन खीरी। बुधवार की शाम कोतवाली निघासन क्षेत्र की सिंगाही रोड स्थित मोटे बाबा स्थान पर करीब आधा दर्जन से भी अधिक गौवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
धीरे धीरे मोटे बाबा स्थान पर भीड़ जमा होने लगी और लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। मामले की जानकारी जब निघासन पुलिस को हुई तो मौके पर सीओ निघासन राजेश कुमार व इंस्पेक्टर प्रभातेश श्रीवास्तव दलबल के साथ पहुंचे।पुलिस ने गौवंशीय पशुओं के कटे सिर व अवशेषों को बोरी में भरकर जेसीबी से जमीन में गड़वा दिया।
क्षेत्रीय लोगों का कहना है की धार्मिक स्थल पर यदि इस तरह से बेसहारा पशुओं को काटकर मौत के घाट उतारा जाएगा तो यह निंदनीय विषय है।
इस मामले में सीओ निघासन राजेश कुमार ने बताया की जो अवशेष पाए गए है वो काफी समय पुराने है, मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ शख्त कार्यवाही की जाएगी।
"घटना को लेकर क्या कहते हैं बजरंग दल के जिला संयोजक"
एक महीने के अंदर निघासन क्षेत्र में गोवध को लेकर कई घटनाएं हो चुकी हैं, पूर्व में पढुआ चौकी पर तैनात दो सिपाहियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी, तो हटा दिया गया था बाद में फिर तैनाती उसी चौकी पर हो गई है। घटना के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्राधिकारी निघासन को फोन लगाया जब वह नहीं आए तो सड़क जाम कर दी गई, तब आए। गोवध की घटनाओं में निघासन पुलिस की भूमिका संदिग्ध है, पुलिस ने मोटे बाबा के पुजारी से सादे कागज पर हस्ताक्षर करा लिया है क्या उसमें लिखा है पता नहीं।
पंकज कुमार जायसवाल बजरंगी जिला संयोजक
बजरंग दल लखीमपुर खीरी
निघासन थाना क्षेत्र के अंतर्गत जानवरों के सर नदी में उतराते पाए गए जिस पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है जांच की जा रही है।
गणेश प्रसाद साहा
एसपी खीरी
Comments
Post a Comment