जिला स्तरीय युवा उत्सव 2023 कार्यक्रम का आयोजन 31 मई को : सीडीओ
युवा उत्सव के सफल क्रियान्वयन के लिए सीडीओ ने लिए अफसरों की बैठक, दिए निर्देश
लखीमपुर खीरी 17 मई। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव 2023 कार्यक्रम का आयोजन 31 मई को पं. दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज (सीबीएसई) में होगा। जिला युवा उत्सव 2023 के आयोजन के संबंध में सीडीओ अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिभागियों का नामांकन, निर्णायक मंडल का गठन एवं पुरस्कार वितरण समेत पूरे कार्यक्रम के क्रियान्वयन की रूपरेखा पर अफसरों के साथ मंथन किया, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। युवा उत्सव में केन्द्र, प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों एवं नीतियों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगेगी, जिसमें सरकारी विभाग बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला युवा उत्सव 2023 कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए जन सामान्य की भी सहभागिता सुनिश्चित की जाए।
सीडीओ ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा शक्ति से जनभागीदारी के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत युवा दृष्टिकोण में 2047 के भारत की परिकल्पना एवं प्रधानमंत्री द्वारा दिए अमृत काल के पंच प्रण पर रोशनी डालना है। जिला युवा अधिकारी (नेहरू युवा केंद्र) ने बताया कि जिला युवा उत्सव 2023 में 05 विधाओं चित्रकला, पेंटिंग, काव्य लेखन, फोटोग्राफी, भाषण प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
कार्यक्रम में परियोजना निदेशक केके पांडेय, उपायुक्त उद्योग संजय सिंह, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी दिनेश श्रीवास्तव, अग्रणी जिला प्रबंधक अजय कुमार पांडेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील श्रीवास्तव, एडीआईओ नरेंद्र कुमार मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment