Posts

Showing posts from May, 2023

80 लीटर कच्ची शराब के साथ तीन गिरफ्तार

Image
अमन श्रीवास्तव/ संदीप श्रीवास्तव "थानाध्यक्ष नीमगांव अजीत कुमार के कुशल नेतृत्व में नीमगांव पुलिस द्वारा करीब 80 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया" बेहजम खीरी। पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नीमगांव अजीत कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना क्षेत्र  के ग्राम जम्हौरा से 03 अभियुक्तों को अलग -अलग प्लास्टिक की पिपिया में करीब 80 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही गिरफ्तार अभियुक्त : 1.पूजा देवी पत्नी विवेक,2.सरस्वती देवी पत्नी रामस्वरूप  3.महेश पुत्र जयकरन गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 1. उ0नि0 राजकुमार सरोज थाना नीमगांव खीरी, उ0नि0 शिवकुमार सिंह, का0सुशील कुमार, का0 अनुज कुमार, का0 मोनू कुमार यादव

एक दर्जन गौवशियों के सिर एवं अवशेष मिलने से मचा हड़कंप

Image
"निघासन में लगातार हो रही गौकशी की घटना में लगाम लगाने में नाकाम निघासन पुलिस" निघासन खीरी। बुधवार की शाम कोतवाली निघासन क्षेत्र की सिंगाही रोड स्थित मोटे बाबा स्थान पर करीब आधा दर्जन से भी अधिक गौवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।  धीरे धीरे मोटे बाबा स्थान पर भीड़ जमा होने लगी और लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। मामले की जानकारी जब निघासन पुलिस को हुई तो मौके पर सीओ निघासन राजेश कुमार व इंस्पेक्टर प्रभातेश श्रीवास्तव दलबल के साथ पहुंचे।पुलिस ने गौवंशीय पशुओं के कटे सिर व अवशेषों को बोरी में भरकर जेसीबी से जमीन में गड़वा दिया।  क्षेत्रीय लोगों का कहना है की धार्मिक स्थल पर यदि इस तरह से बेसहारा पशुओं को काटकर मौत के घाट उतारा जाएगा तो यह निंदनीय विषय है। इस मामले में सीओ निघासन राजेश कुमार ने बताया की जो अवशेष पाए गए है वो काफी समय पुराने है, मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ शख्त कार्यवाही की जाएगी। "घटना को लेकर क्या कहते हैं बजरंग दल के जिला संयोजक"  एक महीने के अंदर निघासन क्षेत्र में गोवध को लेकर कई घटनाएं हो चुकी हैं, पूर्व म

एसओ शिवाजी दुबे ने हनुमान भक्तों को पिलाया शरबत

Image
  खमरिया  थाना खमरिया पुलिस ने जेठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर थाने से कुछ दूरी हाईवे के किनारे टेंट लगाकर हाईवे पर निकलने वाले राहगीर एवं आसपास के लोगों को जलपान कराने का आयोजन किया गया,,  खमरिया क्षेत्र की जनता के प्रिय थानाध्यक्ष खमरिया शिवाजी दूबे संकट मोचन हनुमान जी के भक्तों के लिए आस्था से भाव विभोर होकर किया शरबत पिलाने का आयोजन,,,,इस दौरान थानाध्यक्ष खमरिया शिवाजी दुबे सहित हनुमान भक्तजनों ने बढ़ चढ़कर लोगों को पिलाया शरबत,,

खीरी: टॉप टेन मेधावी विद्यार्थियों को डीएम ने किया सम्मानित

Image
जमील अहमद लखीमपुर खीरी 17 मई। माध्यमिक शिक्षा परिषद उ.प्र. से हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2023 के प्रदेश, जनपद स्तर पर प्रथम दस सर्वोच्च स्थान प्राप्त जिले के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह एवं पर्यावरण जागरुकता, नदियों का महत्व पर कार्यशाला एवं विभागीय समीक्षा बैठक अजमानी इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में आयोजित हुई। बैठक का शुभारंभ डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह के साथ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर किया। इसके बाद डीएम ने सीडीओ के साथ बोर्ड परीक्षा वर्ष 2023 में प्रदेश में 10 सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वालों में जनपद खीरी की हाईस्कूल की बालिका अपूर्वा शर्मा ने 97.17 फीसदी पाकर प्रदेश में छठा एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में शाम्भवी वर्मा व शिवांशु पटेल ने 95.80 फीसदी अंक पाकर प्रदेश में नौवां स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र, माला पहनाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। डीएम ने सभी मेधावी छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। हाईस्कूल उत्तीर्ण क

जिला स्तरीय युवा उत्सव 2023 कार्यक्रम का आयोजन 31 मई को : सीडीओ

Image
युवा उत्सव के सफल क्रियान्वयन के लिए सीडीओ ने लिए अफसरों की बैठक, दिए निर्देश जमील अहमद  लखीमपुर खीरी 17 मई। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव 2023 कार्यक्रम का आयोजन 31 मई को पं. दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज (सीबीएसई) में होगा। जिला युवा उत्सव 2023 के आयोजन के संबंध में सीडीओ अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक हुई।  बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिभागियों का नामांकन, निर्णायक मंडल का गठन एवं पुरस्कार वितरण समेत पूरे कार्यक्रम के क्रियान्वयन की रूपरेखा पर अफसरों के साथ मंथन किया, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। युवा उत्सव में केन्द्र, प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों एवं नीतियों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगेगी, जिसमें सरकारी विभाग बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला युवा उत्सव 2023 कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए जन सामान्य की भी सहभागिता सुनिश्चित की जाए। सीडीओ ने बताया कि

"अंजू सुबोध मिश्रा ने राजापुर मंडी में की नुक्कड़ सभा, मांगे वोट"

Image
जमील अहमद लखीमपुर खीरी। नगर निकाय चुनाव के करीब आते ही राजनीतिक पार्टियां अपने अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं वही बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अंजू सुबोध मिश्रा को मिल रहा है जनता का अपार सहयोग। आज अंजू सुबोध मिश्रा ने बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता बुद्धिजीवी वर्ग हजारों की तादाद में समर्थकों के साथ शहर के राजापुर गल्ला मंडी में वोट मांगे इस दौरान अंजू सुबोध मिश्रा ने राजापुर मंडी में नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों से बहुजन समाज पार्टी के हाथी चुनाव निशान पर मोहर लगाने की अपील की जनता से से अपील की इस दौरान अंजू सुबोध मिश्रा ने शहर के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी इस जनसंपर्क अभियान में बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष जयवीर गौतम मंडल कोऑर्डिनेटर क्या नाम है कि मंडल कोऑर्डिनेटर में बसपा अजय चौधरी आशीष रमन मिश्रा मनीष रमन मिश्रा अरुण मिश्रा वेद प्रकाश मिश्रा मनीषा मिश्रा सोनम मिश्रा सीमा मिश्रा नसीम अब्दुल कॉल मयंक श्रीवास्तव मयंक श्रीवास्तव अमर सिंह  अकाश भारती सोनेलाल परमजीत सनी पीयूष मिश्रा पुनीत मिश्रा अमन सिंह अमित मिश्रा लोही आज हजा