"शारदा नगर पुलिस द्वारा न्यायालय के आदेश पर कुर्की की कार्यवाई की गई, दो वारंटी गिरफ्तार किए गए"
लखीमपुर खीरी। थाना शारदानगर पुलिस द्वारा, 02 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया व 01 अभियुक्त की धारा 82/83 सीआरपीसी के अन्तर्गत घरेलू सामान की कुर्की की गयी।
बताते चलें शारदा नगर प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 18.04.2023 को थाना शारदानगर पुलिस द्वारा मु0न0 2203/2014 थाना फूलबेहड़ खीरी धारा 323/324/504 भादवि में 02 वारण्टी अभियुक्तों भगवान पुत्र मुन्द्रिका यादव व रामप्रीत पुत्र मुन्द्रिका यादव को गिरफ्तार किया गया व 01 वारण्टी/अभियुक्त सुभाष पुत्र चन्द्रिका यादव निवासी ग्राम चकलुआ थाना शारदानगर जनपद खीरी के घरेलू समान की माननीय न्यायालय के आदेश अन्तर्गत धारा 82/83 सीआरपीसी के अनुपालन मे नियमानुसार कुर्की थाना शारदानगर पुलिस द्वारा किया गया।
"गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणजेड
1. श्री भगवान पुत्र मुन्द्रिका यादव निवासी ग्राम चकलुआ थाना शारदानगर जनपद खीरी
2. रामप्रीत पुत्र मुन्द्रिका यादव निवासी ग्राम चकलुआ थाना शारदानगर जनपद खीरी
"मु0न0 2203/2014 धारा 323/324/504 भादवि में अभियुक्त सुभाष पुत्र चन्द्रिका यादव की गई कुर्की का विवरण"
1. तख्ता लकड़ी का अनुमानित कीमत करीब – 2000 रुपये
2. एक टूटी चारपाई लकड़ी की – कीमत करीब 500 रुपये
3. एक ड्राम टीन का – कीमत करीब 2000 रुपये
4. एक बाल्टी स्टील – कीमत करीब 200 रुपये
5.दो टब प्लास्टिक के – कीमत करीब 200 रुपये
6. एक थाली स्टील की – कीमत करीब 100 रुपये
7. एक स्टील का मग – कीमत करीब 50 रुपये
8. एक ग्लास स्टील – कीमत करीब 10 रुपये
9. एक पिपिया प्लास्टिक की – कीमत करीब 20 रुपये
10. एक रजाई गद्दा – कीमत करीब 1000 रुपये
कुल अनुमानित कीमत करीब 6080/- रुपये की कुर्की की गयी
"गिरफ्तार/कुर्की करने वाली पुलिस टीम"
1. व0उ0नि0 हनुमन्त लाल तिवारी, थाना शारदानगर खीरी
2. हे0का0 मोहम्मद इशराक थाना शारदानगर खीरी
3. हे0का0 राजीव यादव थाना शारदानगर
4. महिला आरक्षी अवनीश कुमारी थाना शारदानगर
Comments
Post a Comment