"5 वर्षों से लगातार लव गुप्ता और उनकी पत्नी सलोनीलव साथ में कर रहे बेजुबानो की सेवा"
#बेजुबान बंदरों के लिए करते हैं भोजन-पानी की व्यवस्था
मोहम्मदी खीरी। पर्यावरण में संतुलन बनाए रखने के लिए सभी जीवों का संरक्षण किया जाना आवश्यक है इसके लिए समाजसेवी लव गुप्ता और उनकी पत्नी सलोनीलव लगातार काम कर रहे हैं। इनके द्वारा छतों पर दाना-पानी रखकर हजारों पक्षियों की भूख और प्यास से रक्षा की जा रही है। वहीं हफ्ते में एक बार शहर के अलग अलग क्षेत्रों में बंदरों के लिए केला, लईया, चना लेकर निकलते है! इन दोनो को देखकर ही बंदरों का झुंड इनके पास आ जाता है।
समाजसेवी लव गुप्ता और उनकी पत्नी सलोनीलव ने बताया कि जिस तरह समाज और वातावरण में परिवर्तन हो रहा है, उससे हमारा भविष्य अंधकार में होता जा रहा है। इसको लेकर हम लोगों के द्वारा इन कार्यों के माध्यम से प्रकृति के उद्धार के साथ ही समाज को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने बताया बेजुबानों द्वारा अपनी परेशानी बयां नहीं की जा सकती है, जंगलों में सूखे पत्तों के अलावा कुछ बचा नही है और भूख की वजह से वो सड़क पर आ जाते है जिस कारण वह हादसों का शिकार भी हो जाते हैं। हमें अपने जीवन में पशु-पक्षियों की सेवा करते रहना चाहिए, क्योंकि वह भी प्रकृति की देन हैं।
समाजसेवी लव गुप्ता और उनकी पत्नी सलोनीलव द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य से प्रेरित होकर समाज के अन्य लोगों द्वारा भी पशु-पक्षियों के संरक्षण और भोजन पानी के लिए कार्य किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment