थाना खीरी पुलिस की सक्रियता

लखीमपुर_खीरी
नकहा(थाना खीरी)
@jamil
_नकहा चौकी इंचार्ज (कार्यवाहक) संचित यादव  की सक्रियता के चलते टली बड़ी घटना_
चौकी इंचार्ज हमराही पंकज कुमार के साथ क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे तभी सूचना मिली
_कस्बे में शराबी ने हाथ में 50000 की गड्डी लेकर कमर में मैजिक मोमेंट शराब का बोतल लेकर दुकानों पर इधर-उधर चक्कर लगा रहा था, अत्यधिक नशे में होने की वजह से शराबी दुकान पर जाकर पैसों की गड्डी लहराते हुए मोबाइल खरीदा उसके बाद उस पैसों पर अराजक तत्वों या चोर उच्चकों की नजर पड़े_
उससे पहले ही चौकी इंचार्ज ने संभ्रांत व्यक्तियों की मौजूदगी में रुपयों की गिनती करवा कर  उक्त शराबी की क्षेत्रीय चौकी भदफ़र (सीतापुर) के सुपुर्द कर दिया । और वहां की क्षेत्रीय पुलिस ने शराबी के परिजनों को बुलाकर  शराबी को रुपयों सहित सुरक्षित सुपुर्द कर दिया_

इस प्रकार चौकी इंचार्ज की सक्रियता के चलते एक बड़ी घटना होने से
बचा लिया
#kheripolice
#UPPolice

Comments

Popular posts from this blog

धौरहरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी.. 5 करोड़ की अष्टधातु की विष्णु भगवान की मूर्ति बरामद, दो गिरफ्तार

ग्राम पंचायत शैलगांव में हाईटेक तरीके से हो रहा सर्वांगीण विकास कार्य

थाना खीरी पुलिस ने चंदीदीनपुरवा गोली कांड के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद