"खमरिया पुलिस ने चोरी के माल सहित 04 अभियुक्तों को भेजा जेल"


सुनील पांडेय, जमील अहमद,,,
"चौकी प्रभारी शिवाजी दुबे की कार्यशैली से अपराधियों में खौफ"
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी संजीव सुमन द्वारा चलाये जा   गिरफ्तारी अभियान के तहत चोरी के अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक खीरी  व क्षेत्राधिकारी धौरहरा के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक ईसानगर अरविंद कुमार पांडेय के  नेतृत्व में थाना ईसानगर की पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 31.07.2022 को 04 अभियुक्तगण 1.प्रदीप सिंह पुत्र नरेश सिंह निवासी अदलीशपुर 2. इस्माइल पुत्र तौकीर निवासी खमरिया 3. सादाब पुत्र कफील निवासी रेहुआ  4. जमील अहमद पुत्र रज्जाक खान निवासी रेहुआ थाना ईसानगर जनपद खीरी को संबंधित मु0अ0सं0 398/ 2022 धारा 411 /413 भादवि० में खीरी सिसैया रोड का रेहुआ तिराहा से गिरफ्तार कर आवस्यक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित न्यायालय के लिए रवाना किया गया ।
नाम पता अभियुक्त -

1.प्रदीप सिंह पुत्र नरेश सिंह निवासी अदलीशपुर थाना ईसानगर खीरी।
2. इस्माइल पुत्र तौकीर निवासी खमरिया थाना ईसानगर खीरी
3. सादाब पुत्र कफील निवासी रेहुआ थाना ईसानगर खीरी।
4. जमील अहमद पुत्र रज्जाक खान निवासी रेहुआ थाना ईसानगर जनपद खीरी।

बरामदगी -
एक अदद  चोरी की साईकिल व 03 अदद साइकिल का फ्रेम ।

"गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम"

1.प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी खमरिया- शिवाजी दुबे
2. हे0का0 अरूण कुमार गिरी 
3. का0 मनोज कुमार 
4. का0 प्रदीप कुमार

Comments

Popular posts from this blog

धौरहरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी.. 5 करोड़ की अष्टधातु की विष्णु भगवान की मूर्ति बरामद, दो गिरफ्तार

ग्राम पंचायत शैलगांव में हाईटेक तरीके से हो रहा सर्वांगीण विकास कार्य

थाना खीरी पुलिस ने चंदीदीनपुरवा गोली कांड के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद